जागेश्वर में भी हुई थी बॉर्डर की शूटिंग
ब्लॉक बास्टर फिल्म बॉर्डर की शूटिंग साल 1997 में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में भी हुई थी। उस फिल्म की शूटिंग के लिए सनी देओल, तब्बू सहित कई स्टार जागेश्वर धाम पहुंचे हुए थे। जागेश्वर में लकुलीश मंदिर के पास फिल्म का सेट तैयार किया गया था। सनी देओल और नायिका के कई सीन यहां पर शूट किए गए थे। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया भी जागेश्वर आई थी। उसके बाद डिंपल कई बार जागेश्वर में पूजा अर्चना के लिए आ चुकी हैं। पिछले साल अक्षय कुमार भी पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम आए थे। ये भी पढ़ें-
Transfers:पांच IPS अफसरों के रातोंरात तबादले, इस रेंज के आईजी भी बदले जेपी दत्ता की बेटी संभालेगी कमान
जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता दो साल से बॉर्डर-2 की कहानी पर काम कर रही थीं। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारे नजर आएंगे। प्री-प्रोडक्शन से जुड़ी टीम के एक सदस्य के मुताबिक, जनवरी से दून में एक महीने से अधिक समय तक शूटिंग होगी। मसूरी किमाड़ी रोड और एक अन्य जगह नदी किनारे की लोकेशन तय हो चुकी है, जिसे भारत-पाक बॉर्डर के रूप में दिखाया जाएगा। इस फिल्म को 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की योजना है।