scriptबॉर्डर-2:उत्तराखंड में फिल्माए जाएंगे भारत-पाक युद्ध के सीन, पहली फिल्म की भी यहां हुई थी शूटिंग | Border-2: Indo-Pak war scenes will be shot in Uttarakhand, the first film was also shot here | Patrika News
लखनऊ

बॉर्डर-2:उत्तराखंड में फिल्माए जाएंगे भारत-पाक युद्ध के सीन, पहली फिल्म की भी यहां हुई थी शूटिंग

Cinema News: प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल की बॉर्डर-2 फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। गदर-2 की सफलता के बाद फिल्म निर्माताओं ने ये निर्णय लिया है। बाकायदा बॉर्डर-2 में भारत-पाक युद्ध के सीन फिल्माने के लिए लोकेशन भी लगभग तय कर ली गई है।

लखनऊDec 12, 2024 / 09:06 am

Naveen Bhatt

Border 2 film will also be shot in Uttarakhand

बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में भी होगी

Cinema News:प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल की बॉर्डर-2 फिल्म की नए साल में शूटिंग शुरू होने वाली है। उत्तराखंड सरकार से अनुमति के बाद देहरादून के मसूरी-किमाड़ी रोड समेत कुछ अन्य लोकेशन पर सेट बनाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में नए साल में बड़े बजट की कई और बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग होने जा रही है। नए साल में उत्तराखंड में सितारों की महफिल सजने वाली है। शूटिंग के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उत्तराखंड आएंगे। बॉर्डर फिल्म सनी देओल के कॅरियर की श्रेष्ठ फिल्मों में शुमार है। जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके भाग-दो के निर्देशन की कमान उन्होंने ‘केसरी’ फिल्म फेम अनुराग सिंह को सौंपी है। शूटिंग को लेकर फिल्म प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। सभी फैंस अपने सितारों को नजदीक से देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर-2फिल्म के लिए दून के अलावा कुछ और लोकेशन भी तय की जा सकती हैं।

जागेश्वर में भी हुई थी बॉर्डर की शूटिंग

ब्लॉक बास्टर फिल्म बॉर्डर की शूटिंग साल 1997 में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में भी हुई थी। उस फिल्म की शूटिंग के लिए सनी देओल, तब्बू सहित कई स्टार जागेश्वर धाम पहुंचे हुए थे। जागेश्वर में लकुलीश मंदिर के पास फिल्म का सेट तैयार किया गया था। सनी देओल और नायिका के कई सीन यहां पर शूट किए गए थे। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया भी जागेश्वर आई थी। उसके बाद डिंपल कई बार जागेश्वर में पूजा अर्चना के लिए आ चुकी हैं। पिछले साल अक्षय कुमार भी पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम आए थे।
ये भी पढ़ें- Transfers:पांच IPS अफसरों के रातोंरात तबादले, इस रेंज के आईजी भी बदले

जेपी दत्ता की बेटी संभालेगी कमान

 जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता दो साल से बॉर्डर-2 की कहानी पर काम कर रही थीं। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारे नजर आएंगे। प्री-प्रोडक्शन से जुड़ी टीम के एक सदस्य के मुताबिक, जनवरी से दून में एक महीने से अधिक समय तक शूटिंग होगी। मसूरी किमाड़ी रोड और एक अन्य जगह नदी किनारे की लोकेशन तय हो चुकी है, जिसे भारत-पाक बॉर्डर के रूप में दिखाया जाएगा। इस फिल्म को 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की योजना है।

Hindi News / Lucknow / बॉर्डर-2:उत्तराखंड में फिल्माए जाएंगे भारत-पाक युद्ध के सीन, पहली फिल्म की भी यहां हुई थी शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो