scriptनवाबों के शहर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया, जीता लोगों का दिल | Bollywood actress Neha Dhupia in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

नवाबों के शहर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया, जीता लोगों का दिल

डॉ. अनुज महेस्वरी ने बताया कि वर्कशॉप में इंग्लैंड, इटली और अमेरिका के साथ देशभर से करीब पांच हजार डॉक्टर ने भाग लिया।

लखनऊNov 01, 2015 / 01:58 pm

यूपी ऑनलाइन

Neha

Neha

लखनऊ. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया रविवार को लखनऊ में थी। वह रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडीज ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के 43वें अधिवेशन के आखिरी दिन मुख्य अतिथि थी। उनके साथ करीब 500 लोगों ने बीबीडी बैटमिंटन स्टेडियम से लेकर ताज होटल तक जागरूकता अभियान निकाला। इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया।

रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडीज ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के फाउंडर सेक्रेटरी डॉ. अनुज माहेश्वरी ने बताया कि एसोसिएशन के किसी अधिवेशन का आयोजन पहली बार यूपी में किया गया।

बताते चलें कि आरएसएसडीआई सोसाइटी का 43वां वार्षिक अधिवेशन 29 अक्तूबर से 1 नवंबर तक इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में ‘भारत को बनाएंगे डायबिटीज फ्री’ विषय पर आयोजित किया गया था। इसमें दुनिया के 5 हजार डॉक्टरों ने भाग लिया था।

30 विशेषज्ञों को मिलेगा फेलोशिप
डॉ. अनुज महेस्वरी ने बताया कि वर्कशॉप में इंग्लैंड, इटली और अमेरिका के साथ देशभर से करीब पांच हजार डॉक्टर ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से इंग्लैंड के डायबिटिक रेटिनोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. ग्राहम लिज, डायबिटिक न्यूरोपैथी डॉ. इंग्लिश पैट्रिक, इटली से नेफ्रोलॉजिस्ट और डायबिटिक फुट एक्सपर्ट डॉ. एंड्रय बोल्टन,आदि रहे।

Hindi News / Lucknow / नवाबों के शहर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया, जीता लोगों का दिल

ट्रेंडिंग वीडियो