बीजेपी ही नहीं सपा-बसपा की सरकारों में भी खूब निर्विरोध चुने गये हैं प्रत्याशी
चुनावी अखाड़े में बीजेपी के दिग्गज क्यों?
बीजेपी आलाकमान का मानना है कि इस रणनीति से पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। साथ ही विधानसभा में उनके चुनकर आने से एमएलसी की सीटें खाली होंगी। इन खाली सीटों पर उन कार्यकर्ताओं को एमएलसी बनाकर भेजा जा सकता है, पार्टी जिनका फायदा संगठन के कामों में लेती है। इसके अलावा इन नेताओं के जीतने के संभावना भी कहीं ज्यादा है।
भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर यहां से चुनाव लड़ते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। उनके लिए मैं अपनी सीट खाली करने को तैयार हूं।