लखनऊ

ओपी राजभर का नया आरोप, बोले – ‘पूर्वांचल में भाजपा ने तय किए BSP प्रत्याशी’

ओ पी राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का फैसला भाजपा कार्यालय में हुआ, जबकि बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने इस दावे को लेकर कहा कि, “मैं इसके सबूत भी दे सकता हूूँ।”

लखनऊMar 15, 2022 / 12:22 pm

Vivek Srivastava

ओपी राजभर का नया आरोप, बोले – ‘पूर्वांचल में भाजपा ने तय किए BSP प्रत्याशी’

ओमप्रकाश राजभर का एक बार फिर बड़ा बयान आया है। राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का फैसला भाजपा कार्यालय में हुआ, जबकि बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। ओपी राजभर ने कहा, “हमने विधानसभा चुनाव की समीक्षा करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के आधार पर हम अपनी कमियों पर काम करने की कोशिश करेंगे। दूसरी बात ये है कि बीएसपी और बीजेपी का मेल हो गया है, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया। पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा कार्यालय में उम्मीदवारों का फैसला किया गया और बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। मैं इसके सबूत दे सकता हूूँ। चाहे वह बसपा हो या कांग्रेस, 4 बार सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने बीजेपी का समर्थन किया। उनका वोट कहां गया?”
इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि उन्हें पहले चरण के बाद ही उनकी हार का एहसास हो गया था, लेकिन उन्होंने चुप रहना चुना। उन्होंने कहा कि, ‘एक डॉक्टर की तरह, जो एक मरीज के परिवार को कभी नहीं बताता कि वह मरने वाला है, लेकिन वह वास्तव में मर जाता है।’ राजभर ने कहा कि, हमें पहले चरण से पता था कि हम हार रहे हैं।” उन्होंने कहा कि, “गठबंधन मतदाताओं के दिमाग को पढ़ने में विफल रहा है। मैं उस समय हारने की बात कैसे कर सकता था, क्योंकि 6 चरण और बाकी थे।”
यह भी पढ़ें

यूपी में हो सकते हैं तीन डिप्टी सीएम, एक हैं पीएम मोदी के बेहद खा़स, जानिए सबके नाम

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) 18 सीटों पर चुनाव लड़ी जिनमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी है। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने बीजेपी के साथ मिलकर आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार सीटों पर जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें

The Kashmir Files फिल्म को सीएम योगी ने यूपी में किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों के दर्द पर आधारित है Film

Hindi News / Lucknow / ओपी राजभर का नया आरोप, बोले – ‘पूर्वांचल में भाजपा ने तय किए BSP प्रत्याशी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.