36 उम्मीदवारों की यह लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी की गई है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र और ओडिशा के लिए भी 6-6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। लिस्ट में असम और मेघालय से लोकसभा चुनाव के लिए 1-1 उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया है। भाजपा द्वारा जारी किए गए 36 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में संबित पात्रा का नाम प्रमुख है। संबित पात्रा ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे।
बता दें कि बीजेपी ने होली के दिन लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है। उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है।