स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 3 का नामांकन कराने पहुंचे अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चार प्रत्याषियों की लिस्ट जारी करते हुए विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य सहित सपा के अन्य विधान परिषद प्रत्याशियों का नामांकन कराया।
स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव, सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी का नाम शामिल है। सपा की ओर से स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव, सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी नामांकन करने पहुंचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने के बाद चारो उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
भाजपा ने केशव मौर्य समेत 9 के नाम पर लगाई मुंहर, अपर्णा यादव की टूटी उम्मीदें भाजपा ने कुल 9 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लेकिन चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाली मुलायम सिंह यादव की बहुत अपर्णा यादव को निराशा हाथ लगी है। उन्हें इस बार एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट में नहीं शामिल किया गया है। जबकि डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंत्रियों को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है, इनके अलावा चौधरी भूपेन्द्र सिंंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे प्रत्याशी बनाया है। इनमें एक मात्र मुस्लिम मंत्री दानिश पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
यह पढ़े:
हमारे घरों पर बुलडोजर चलाने की सोची भी तो हम सड़कों पर कफ़न बाँध कर निकलेंगे कब होगा चुनाव कब आएगा रिजल्ट एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन पत्र नौ जून तक भरे जाने हैं। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी। नाम वापस 13 जून तक लिए जा सकते हैं।यदि आवश्यकता पड़ तो 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
कैसे चुने जाएंगे एमएलसी, कौन करेगा वोट एमएलसी की एक सीट के लिए 29 विधायकों के मतों की जरूरत है। विधायकों की संख्या के अनुसार इस बार भाजपा गठबंधन नौ और सपा गठबंधन चार सीटों पर जीत दर्ज कर लेगी। क्योंकि सबसे ज्यादा विधायक भाजपा के पास हैं। फिर समाजवादी पार्टी के पास सबसे अधिक 111 हैं।