scriptखट्टी डकार से हैं परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खे, कह उठेंगे वाह | benefits of consuming these foods for getting rid of indigestion | Patrika News
लखनऊ

खट्टी डकार से हैं परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खे, कह उठेंगे वाह

खट्टी डकार आने के लिए इन देसी नुस्खों का इस्तेमाल करने से इस परेशानी से निजात मिलती है

लखनऊApr 12, 2018 / 01:09 pm

Mahendra Pratap

lucknow news
लखनऊ. कुछ भी खाने के बाद डकार आना आम बात है। नॉर्मल डकार हो, तो ठीक है लेकिन अगर खट्टी डकार आए, तो बड़ी परेशानी होती है। आजकल लोगों को घर का खाना और फास्ट फूड ज्यादा पसंद है। एक हद तक इनका सेवन करना ठीक है लेकिन अगर ये आदत बन जाए, तो परेशानी का सबब भी बन जाती है। फास्ट फूड्स और जंंक फूड्स के कारण ही पेट संबंधी परेशानियां होती हैं। इसी वजह से खट्टी डकार आने लगती है और कई बार तो उल्टी, दस्त, पेट दर्द, बदहजमी जैसी परेशानियां भी होने लगती हैं। वैसे तो खट्टी डकार कोई खास नुकसान नहीं करती, लेकिन ये चिड़चिड़ा जरूर करती है। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे देसी नुस्खे जो खट्टी डकार को करेंगे झट से दूर।
दही

curd
दही में ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो बदहजमी को दूर करते हैं और पाचन सही करते हैं। दही को छाछ बनाकर उसमे थोड़ा सा जीरा पाउडर घोल कर लेने से एसिडिटी से राहत मिलती है।
नींबू पानी

lemon water
नींबू में एसिटिक गुण होते हैं, जो पेट को ठंडा करने का काम करता है। ये खट्टी डकार से राहत दिलाने में काफी मददगार साबित होता है। खाने के आधे घंटे बाद नींबू पानी पीने से खट्टी डकार की समस्या दूर हो जाती है।
मिश्री और सौंफ का प्रयोग

saunf
खट्टी डकार से राहत दिलाने में मिश्री और सौंफ का मिश्रण भी कारगर साबित है। सौंफ में कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं और इसमें मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो पाचन प्रक्रिया को तेज करते हैं। रोज आधा चम्मच मिश्री और सौंफ का सेवन करने से खट्टी डकार से छुटकारा मिलता है।
दालचीनी और अदरक की चाय

dalchini
खट्टी डकार आए, तो दालचीनी पाउडर का सेवन और अदरक के पेस्ट को पानी में उबालकर पीने से राहत मिलती है। इसी तरह ग्रीन टी पीना भी फायदा करता है।
गुड़

jaggery
गुड़ का एक छोटा सा टुकड़ा आपके पाचन को झट से ठीक कर सकता है। ये पेट में पाचन रस और पाचक एन्जाइम्स का स्त्राव तेज करता है, जिससे खट्टी डकार की समस्या दूर होती है।

Hindi News / Lucknow / खट्टी डकार से हैं परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खे, कह उठेंगे वाह

ट्रेंडिंग वीडियो