मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का बयान
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग पर मौजूदा समय में चल रही समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि 04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07 से 31 जुलाई तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से 07.10 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी यात्रा की जानकारी
वापसी में 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से एक अगस्त तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को चलेगी। यह ट्रेन बरौनी से 09.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे तथा ग्वालियर 10.20 बजे पहुंचेगी।
सभी वर्गों के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में 11 जनरल, दो एसी चेयर कार, तीन साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान तथा दो एसएलआरडी के कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।समर स्पेशल ट्रेन के विस्तार से हजारों यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।