इतना देना होगा चार्ज अगर बचत खाते में एक माह में तीन बार से अधिक ट्रांजैक्शन किया, तो 40 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा। जबकि तीन बार तक पैसा जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसी तरह अगर तीन बार की अवधि के बाद चौथी बार से पैसा निकालने पर 100 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। तीन बार तक का यह ट्रांजैक्शन निशुल्क होगा। लोन लेने के लिए भी इसी तरह का नियम है। अगर कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए तीन बार के बाद पैसा निकालता है, तो उसे 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे।
सीसी, चालू और ओवरड्राफ्ट खातों के लिए नियम एक महीने में तीन बार पैसा निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। एक दिन में एक लाख तक जमा करने पर भी शुल्क नहीं लगेगा। जबकि रकम एक लाख से ज्यादा होने पर एक हजार रुपये का चार्ज लगेगा।