scriptबैंकों से एक माह में तीन बार से अधिक पैसा निकाला या जमा किया तो बैंक लेगा चार्ज | bank will charge if transactions will be done more than three times | Patrika News
लखनऊ

बैंकों से एक माह में तीन बार से अधिक पैसा निकाला या जमा किया तो बैंक लेगा चार्ज

अगले महीने से एक तय सीमा के अनुसार, एक माह में तीन बार से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

लखनऊOct 28, 2020 / 09:35 am

Karishma Lalwani

photo

photo

लखनऊ. बैंक में अब तीन बार से अधिक पैसा निकालने या जमा करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत कर दी है। अगले महीने से एक तय सीमा के अनुसार, एक माह में तीन बार से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इस सुविधा को शुरू करने के साथ संबंधित बैंक ने कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खाते के लिए अलग और बचत खाते के लिए अलग जमा निकासी की रकम तय की है।
इतना देना होगा चार्ज

अगर बचत खाते में एक माह में तीन बार से अधिक ट्रांजैक्शन किया, तो 40 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा। जबकि तीन बार तक पैसा जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसी तरह अगर तीन बार की अवधि के बाद चौथी बार से पैसा निकालने पर 100 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। तीन बार तक का यह ट्रांजैक्शन निशुल्क होगा। लोन लेने के लिए भी इसी तरह का नियम है। अगर कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए तीन बार के बाद पैसा निकालता है, तो उसे 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे।
सीसी, चालू और ओवरड्राफ्ट खातों के लिए नियम

एक महीने में तीन बार पैसा निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। एक दिन में एक लाख तक जमा करने पर भी शुल्क नहीं लगेगा। जबकि रकम एक लाख से ज्यादा होने पर एक हजार रुपये का चार्ज लगेगा।

Hindi News / Lucknow / बैंकों से एक माह में तीन बार से अधिक पैसा निकाला या जमा किया तो बैंक लेगा चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो