scriptबैंकों में शुरू हुई ‘अग्निवीर’ जैसी भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी | Bank Recruitment like Agniveer know salary and process | Patrika News
लखनऊ

बैंकों में शुरू हुई ‘अग्निवीर’ जैसी भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Bank Recruitment: सेना में अग्निवीर जैसी भर्ती के बाद अब बैंकों में भी भर्ती का यही सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में स्थायी कर्मचारी की जगह पर अब बैंकों में अप्रेंटिसशिप योजना के तहत भर्ती की जाएगी।

लखनऊOct 06, 2024 / 12:53 pm

Sanjana Singh

Bank Recruitment

Bank Recruitment

Bank Recruitment: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भी अस्थायी बहाली का सिलसिला शुरू हो गया है। अग्निवीर जैसी इन बहालियों में पांच से लेकर 15 हजार तक मानदेय पर कर्मचारी रखे जाएंगे। इस नई व्यवस्था के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भर्ती शुरू कर दी है।

केनरा बैंक ने 3000 पदों पर निकाली भर्ती

अप्रेंटिसशिप योजना के तहत होने वाली इन अस्थायी भर्तियों के लिए केनरा बैंक ने 3000 रिक्तियों की घोषणा की है, जिसमें यूपी के लिए 325 पद शामिल हैं। इसी तरह यूनियन बैंक ने 500 और इंडियन ओवरसीज बैंक ने 78 पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें यूपी के लिए क्रमश 61 और आठ पद हैं।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में लगातार 6 दिन की छुट्टी, जानें क्या है वजह

ट्रेनी कर्मचारी बैंकों की वर्कफोर्स में आई कमी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पहली बार 21 से 25 वर्ष की आयु वाले युवा ट्रेनी कर्मचारी के रूप में बड़ी संख्या में रखे जा रहे हैं। इन सभी की नियुक्ति बैंकों में एक साल चलने वाले अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत होगी। पिछले कुछ सालों में पब्लिक सेक्टर बैंकों के कर्मचारियों की संख्या में खासी कमी आई है। अब अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत होने जा रही भर्तियों से आने वाले यह ट्रेनी कर्मचारी बैंकों की वर्कफोर्स में आई कमी को दूर करेंगे। हालांकि इनकी स्थायी नौकरी की कोई गारंटी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिवाली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी

सरकारी बैंकों में घटे कर्मचारी

सरकारी बैंकों में घटे कर्मचारी वित्तीय वर्ष 2014 में सरकारी बैंकों में 842,813 कर्मचारी थे। वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या 764,679 रह गई है। जबकि 2014 में निजी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या 303,856 थी जो बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 796,809 हो गई है।

Hindi News / Lucknow / बैंकों में शुरू हुई ‘अग्निवीर’ जैसी भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो