आपको बता दें कि शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर मानव शास्त्र के एक पद पर नेहा सिंह का चयन किया गया है। जबकि उर्दू विषय में पहले तीन चयनित अभ्यर्थी फैजान अशरफ पहले नंबर पर, कमर जहां दूसरे नंबर पर और जुबेर आलम तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा प्राचीन इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर में हेमंत सिंह नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर धीरज कुमार सिंह और तीसरे नंबर पर अनुज प्रताप सिंह का चयन किया गया है। जबकि अंग्रेजी अंग्रेजी विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर में डॉक्टर बीरी सिंह जुरेल को पहले नंबर पर, स्मृति चौहान को दूसरे और दुलारी चावला को तीसरे नंबर पर चयनित घोषित किया गया है।