गन जमा करने के जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शस्त्र लाइसेंस जमा कराने की प्रक्रिया जल्द ही शरू हो सकती है। बता दें कि कुछ गन लाइसेंस होल्डरों द्वारा लोकसभा चुनाव में असलहों को लेकर मतदाताओं के साथ रौब गालिब कर सकते हैं। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले गन लाइसेंस जमा कराए जाएंगे। गन लाइसेंस जमा करने के लिए कभी भी प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया जा सकता है। इसलिए गन लाइसेंस होल्डर अभी से असलहा जमा करने के लिए तैयार हो जाएं।
जानिए कहां जमा होंगे असलहा/गन
लोकसभा चुनाव से पहले जिले के हर क्षेत्रीय थाने में गन लाइसेंस होल्डरों (Gun License Holder) के साथ बैठक की जाएगी और लोकसभा इलेक्शन से पहले गन को जमा करने के लिए कहा जाएगा। जिसके बाद लाइसेंस धारकों को गन हाउसेस या थाने में गन जमा करना होगा। बता दें कि जो लोग अपने क्षेत्रीय गन हाउसेस या थाने में असलहे जमा नहीं करेंगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।