scriptलोकसभा चुनाव से पहले जमा करने होंगे गन लाइसेंस, जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश | asalha gun shastra or hathiyar submit process in uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

लोकसभा चुनाव से पहले जमा करने होंगे गन लाइसेंस, जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश

यूपी में लोकसभा चुनाव २०१९ (Lok Sabha Chunav 2019 in UP) होने से पहले गन लाइसेंस धारकों को जमा करने होंगे असलहे, जानिए कहां जमा कर सकेंगे असलहा/गन
 

लखनऊMar 13, 2019 / 12:03 pm

Neeraj Patel

यूपी. लोकसभा चुनाव २०१९ (Lok Sabha Chunav 2019) के पहले सभी लोगों को यूपी में असलहा/गन लाइसेंस (Gun License in UP) अपने ही क्षेत्रीय थाने में जमा करने होंगे। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शरू होने वाली है। गन लाइसेंस (Gun License) के मालिकों को खुद अपने क्षेत्रीय थाने में जाकर असलहा जमा करना होगा। इसके बावजूद अगर कोई थाने में गन जमा नहीं करती हैै तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन एक्शन लेकर कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

गन जमा करने के जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शस्त्र लाइसेंस जमा कराने की प्रक्रिया जल्द ही शरू हो सकती है। बता दें कि कुछ गन लाइसेंस होल्डरों द्वारा लोकसभा चुनाव में असलहों को लेकर मतदाताओं के साथ रौब गालिब कर सकते हैं। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले गन लाइसेंस जमा कराए जाएंगे। गन लाइसेंस जमा करने के लिए कभी भी प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया जा सकता है। इसलिए गन लाइसेंस होल्डर अभी से असलहा जमा करने के लिए तैयार हो जाएं।

जानिए कहां जमा होंगे असलहा/गन

लोकसभा चुनाव से पहले जिले के हर क्षेत्रीय थाने में गन लाइसेंस होल्डरों (Gun License Holder) के साथ बैठक की जाएगी और लोकसभा इलेक्शन से पहले गन को जमा करने के लिए कहा जाएगा। जिसके बाद लाइसेंस धारकों को गन हाउसेस या थाने में गन जमा करना होगा। बता दें कि जो लोग अपने क्षेत्रीय गन हाउसेस या थाने में असलहे जमा नहीं करेंगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / लोकसभा चुनाव से पहले जमा करने होंगे गन लाइसेंस, जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो