scriptUP Free Electricity Scheme: मुफ्त बिजली योजना को लेकर अधिकारी कर रहे खेल, जानें कारनामे | UP Free Electricity Scheme: Farmers Face Hurdles in Free Electricity Scheme Due to Fictitious Dues | Patrika News
लखनऊ

UP Free Electricity Scheme: मुफ्त बिजली योजना को लेकर अधिकारी कर रहे खेल, जानें कारनामे

UP Free Electricity Scheme: उत्तर प्रदेश में मुफ्त बिजली योजना किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। पावर कॉर्पोरेशन द्वारा काल्पनिक बकाया दिखाने और बिल संशोधन में देरी से लाखों किसान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ओवर बिलिंग और अधिकारियों की अनदेखी ने किसानों की समस्याओं को और गहरा दिया है।

लखनऊNov 17, 2024 / 10:55 am

Ritesh Singh

किसानों की समस्याओं की अनदेखी, फ्री बिजली योजना में बाधा

किसानों की समस्याओं की अनदेखी, फ्री बिजली योजना में बाधा

UP Free Electricity Scheme: प्रदेश सरकार की मुफ्त बिजली योजना किसानों के लिए वरदान बनने की बजाय बाधा बन गई है। राज्य में 15 लाख से अधिक किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया में गलत बकाया और ओवर बिलिंग ने योजना की सफलता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। साप्ताहिक वेबिनार में किसानों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि उन्हें काल्पनिक बकाया के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Dev Deepawali: सोशल मीडिया पर भी छाई काशी की देव दीपावली, #DevDeepawali2024 हैशटैग टॉप ट्रेंड में, देखें खूबसूरत तस्वीरें

फ्री बिजली योजना: पंजीकरण में बाधा

किसानों का कहना है कि गलत बकाया दिखाने की वजह से वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पावर कॉर्पोरेशन की नीति के अनुसार, बकाया होने पर पंजीकरण संभव नहीं। उदाहरण के लिए, किसान धरमूर सिंह पर ₹67,903 का काल्पनिक बकाया है, जिससे उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा।
यह भी पढ़ें

New Year Gift IAS Promotion: नए साल में 115 आईएएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा: प्रमुख सचिव, सचिव और अन्य पदों पर होंगे नियुक्त

शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने वेबिनार के दौरान बताया कि पावर कॉर्पोरेशन के शक्ति भवन में किसानों के बिल संशोधन से जुड़ी पत्रावली 6 महीने से लंबित है। किसानों ने बताया कि जब तक गलत बकाया का संशोधन नहीं होता, तब तक फर्जी बकाया उनके खातों में दिखता रहेगा।

किसानों की समस्याएं

ओवर बिलिंग: किसानों पर वास्तविक खपत से अधिक बिल थोपे जा रहे।
ओवर एस्टीमेट: नलकूपों और उपकरणों की लागत बढ़ाकर दिखाई जा रही।
बकाया दिखाने का खेल: बिल संशोधन प्रक्रिया धीमी होने से योजना का लाभ नहीं मिल रहा।
अधिकारियों की अनदेखी: किसानों की समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं।
यह भी पढ़ें

UP Politics: राम मंदिर: हमारी विरासत, सपा की खान मुबारक और मुख्तार – सीएम योगी का तीखा प्रहार

वेबिनार के दौरान किसानों की व्यथा

किसान फहद अहमद, मोहम्मद शकील, ब्रह्म दत्त शर्मा, विनय चौबे और अनुराग माही ने कहा कि ओवर बिलिंग और ओवर एस्टीमेट की समस्या हर गांव और किसान के लिए आम हो गई है। उन्होंने बताया कि पावर कॉर्पोरेशन में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती।

मुख्य बातें

काल्पनिक बकाया: लाखों किसानों पर गलत बकाया दिखाकर योजना से वंचित किया जा रहा।
पंजीकरण में बाधा: गलत बिल संशोधन न होने से किसान फ्री बिजली योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे।
सरकारी उदासीनता: 6 महीने से शिकायतों पर कोई निर्णय नहीं।
ओवर बिलिंग और ओवर एस्टीमेट: किसानों के लिए बड़ी समस्या बनी।
यह भी पढ़ें

UP Politics: सपा नेता उदयवीर सिंह का पलटवार: केशव मौर्य को कोई पूछ नहीं रहा, उनकी गिनती नहीं

समाधान के लिए सुझाव

तत्काल बिल संशोधन: 31 मार्च 2023 तक के सभी गलत बिलों का संशोधन किया जाए।
जांच समिति का गठन: काल्पनिक बकाया और ओवर एस्टीमेट की शिकायतों की जांच हो।
डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया: किसानों को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दी जाए।
नियमों का पालन: पावर कॉर्पोरेशन को पारदर्शी नीति अपनानी चाहिए।

सरकार की भूमिका पर सवाल

किसानों का कहना है कि यदि विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। यह समस्या न केवल किसानों की बल्कि राज्य के कृषि विकास की गति को भी प्रभावित कर रही है।

Hindi News / Lucknow / UP Free Electricity Scheme: मुफ्त बिजली योजना को लेकर अधिकारी कर रहे खेल, जानें कारनामे

ट्रेंडिंग वीडियो