असद के एनकाउंटर के बाद नेताओं के बयान आने शुरु हो गए। बीजेपी के नेता इसे सही बता रहे है तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे झूठा बताया।
एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं: ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा, तुम उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे। इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।
मामला क्या था?
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल अपने घर के बाहर ही गाड़ी से उतर रहे थे तभी शूटरों ने फायरिंग कर दी औऱ बम फेंके। इस हमले में उमेश पाल और दो गनर्स की मौत हो गई थी।