scriptहर आशिक के जख्मी दिल का दर्द बयां करता अंकुश राजा का सैड सांग- ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ | Ankush rajas sad bhojpuri song tells the pain of every lover | Patrika News
लखनऊ

हर आशिक के जख्मी दिल का दर्द बयां करता अंकुश राजा का सैड सांग- ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’

इस गाने में अंकुश राजा बार-बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’।

लखनऊJan 25, 2022 / 12:37 pm

Nitish Pandey

ankus_raja.jpg
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो अपनी अदायगी और बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनका कोई भी गाना आता ही धमाल मचा देता है। अंकुश राजा की सोशल मीडिया में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। वे युवाओं के चहिते सिंगरों में से एक हैं। ऐसे में अब अंकुश का नया सेड सांग ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सिंगर-एक्टर बेबी काजल देती दिखाई दे रही हैं।
भोजपुरी गाना ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

एक दीवाना प्रेम सिंह करेंगे बारह हसीनाओं से प्यार, ‘एक दीवाना बारह हसीना’ की शटिंग शुरू

https://youtu.be/ZM_RpHi6cks
इस गाने के वीडियो में बेबी काजल और अंकुश राजा के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है। दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं, लेकिन अंकुश बार बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’। इस प्यारभरे सैड सांग में दोनों के फेस एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं।
यह भी पढ़ें

विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान: लेखक मनोज पांडे


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अंकुश राजा, फीचर बेबी काजल, लेखक बोस रामपुरी, संगीत छोटू रावत, निर्देशक भोजपुरिया, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी, कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी, एडिटर मीत जी और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है।

Hindi News / Lucknow / हर आशिक के जख्मी दिल का दर्द बयां करता अंकुश राजा का सैड सांग- ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’

ट्रेंडिंग वीडियो