एक दीवाना प्रेम सिंह करेंगे बारह हसीनाओं से प्यार, ‘एक दीवाना बारह हसीना’ की शटिंग शुरू
इस गाने के वीडियो में बेबी काजल और अंकुश राजा के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है। दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं, लेकिन अंकुश बार बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’। इस प्यारभरे सैड सांग में दोनों के फेस एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं।विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान: लेखक मनोज पांडे
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अंकुश राजा, फीचर बेबी काजल, लेखक बोस रामपुरी, संगीत छोटू रावत, निर्देशक भोजपुरिया, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी, कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी, एडिटर मीत जी और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है।