लखनऊ और रामपुर से ताल्लुक रखती हैं कैप्टन सायमा दुर्रानी
कैप्टन सायमा दुर्रानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “US आर्मी के साथ मैं पहली बार इंडिया आई हूं। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। मेरे और मेरी फैमिली के ताल्लुकात
लखनऊ और
रामपुर से हैं। अभी भी हमारा परिवार वहां पर मौजूद है। मुझे उनसे मिलने का मौका पहली बार मिला है। मेरे दोनों वालदेन डॉक्टर हैं। मेरे दादा-परदादा समेत 3 पीढ़ी इंडियन फौज में नौकरी कर चुके हैं। मैं एक आर्मी के परिवार से हूं। मेरे परदादा पंजाब रेजिमेंट में थे। मैं करीब 16 सालों से US आर्मी में कार्यरत हूं।”
भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास-2024
भारतीय और अमेरिकी सेना के जवानों ने राजस्थान के महाजन फायरिंग रेंज में चल रहे ‘युद्ध अभ्यास’ के दौरान कई अभ्यास किए, जिसका उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अधिक तालमेल को बढ़ावा देना है। अभ्यास में प्रशिक्षित पक्षियों द्वारा छोटे ड्रोन को निशाना बनाने, हॉवित्जर, भारी मशीन गन और मोर्टार से फायरिंग और अपने बख्तरबंद वाहनों का प्रदर्शन शामिल था। अभ्यास के दौरान, भारतीय और अमेरिकी सैनिकों ने युद्ध अभ्यास के दौरान आतंकवाद विरोधी अभ्यास किया, जिसमें अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और एएलएच ध्रुव वेरिएंट जैसे हेलिकॉप्टरों ने भी भाग लिया।