script24 साल पहले हुई थी इस विभाग में भर्ती, अब पाएंगे सरकारी नौकरी, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला | Allahabad High Court Lucknow Bench decision for Pashudhan Vibhag | Patrika News
लखनऊ

24 साल पहले हुई थी इस विभाग में भर्ती, अब पाएंगे सरकारी नौकरी, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

– 24 साल पहले मिली थी नौकरी, सरकार ने भर्ती कर दी थी रद्द
– नौकरी पाएंगे पशुधन विभाग सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे याची
– इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रमुख सचिव पशुधन विकास को दी चेतावनी
– याचिओं को 2 सितंबर या उससे पहले सेवा में वापस नहीं लिया, तो होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊAug 27, 2019 / 01:13 pm

नितिन श्रीवास्तव

24 साल पहले हुई थी इस विभाग में भर्ती, अब पाएंगे सरकारी नौकरी, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

24 साल पहले हुई थी इस विभाग में भर्ती, अब पाएंगे सरकारी नौकरी, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पशुधन विभाग (Pashudhan Vibhag) में 24 साल पहले हुई भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ (Allahabad High Court Lucknow Bench) का बड़ा फैसला आया है। खंडपीठ ने प्रमुख सचिव पशुधन विकास (UP Pashudhan Vibhag) को चेतावनी दी है कि अगर 2 सितंबर तक सभी याचियों को नौकरी पर नहीं रखा गया तो उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही की जाएगी। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह (Judge Dinesh Kumar Singh) ने यह आदेश धर्मेंद्र कुमार समेत 13 याचियों की अवमानना याचिकाओं पर दिया।

24 साल पहले हुई थी भर्ती

सचिव पशुधन विभाग (Pashudhan Vibhag) ने 27 दिसंबर 1995 को फैजाबाद परिक्षेत्र के निदेशक द्वारा 26 नवंबर 1995 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश को रद्द कर दिया था। याचियों ने इसके विरोध में याचिका दाखिल की थी। जिस पर एकल पीठ ने 24 जनवरी 2019 को प्रदेश सरकार (UP Government) के आदेश को खारिज करते हुए याचियों को वापस सेवा में लेने के आदेश दिए थे। सरकार ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में विशेष अपील दाखिल की थी, जिससे खंडपीठ ने 23 मई 2019 को अस्वीकार कर दिया था।

कोर्ट ने आदेश को ठहराया सही

एकल पीठ और खंडपीठ के फैसलों के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की जिस पर सर्वोच्च अदालत ने 9 अगस्त को एकल पीठ और खंडपीठ के आदेशों को सही ठहराया था। प्रदेश सरकार (UP Government) ने कोई कार्रवाई नहीं की तो अवमानना याचिकाएं दाखिल की गईं। इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि सरकार सभी याचियों को सेवा में वापस ले रही है। इसके बाद कोर्ट ने याचिका का निस्तारण कर दिया।

कोर्ट ने दी चेतावनी

कोर्ट ने कहा कि अगर याचिओं को 2 सितंबर या उससे पहले सेवा में वापस नहीं लिया किया गया तो वह फिर से अवमानना याचिका दायर कर सकते हैं। साथ ही चेतावनी दी कोर्ट ने पशुधन विभाग (UP Pashudhan Department) को चेतावनी दी कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की जानबूझकर अवज्ञा करने के आरोप में उनके खिलाफ उचित आदेश जारी किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / 24 साल पहले हुई थी इस विभाग में भर्ती, अब पाएंगे सरकारी नौकरी, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो