अखिलेश को सौंपेगा रिपोर्ट पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगा। वहीं इससे पहले गुरुवार को भी सपा का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस गया था, लेकिन उस प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार तक नहीं जाने दिया गया था। इसके अलावा हाथरस मामले में कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।
मायावती ने निष्पक्ष जांच पर जताई आशंका वहीं हाथरस मामले में डीएम पर कार्रवाई न होने पर मायावती ने सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद और अति-चिंताजनक। हालांकि सरकार सीबीआई जांच हेतु राजी हुई है, लेकिन उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित।
सीबीआई जांच की सिफारिश आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इससे पहले यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उनसे उनकी शिकायतें और मांगें सुनीं। परिवार से मुलाकात के बाद अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पीड़ित परिवार की सारी मांगों को रखा, जिसके बाद ही यूपी के सीएम ने देर रात सीबीआई जांच के आदेश दे दिए।