लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भले ही युवाओं को लुभाने के लिए कई योजनाएं चलाईं हों लेकिन प्रदेश का युवा अभी भी रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहा है। समाजवादी पार्टी राममनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह के आदर्शो पर चलने में विश्वास रखती है इसके चलते पार्टी ने इन लोगों के नाम को जिन्दा रखने के लिए कई स्थानों का इनके नाम से नामकरण किया। सरकार ने पिछले विधान सभा चुवाव के बाद से बेरोजगारी भत्ता, साईकिल, लैपटॉप, देकर युवाओं को लॉलीपॉप दिया अब पार्टी ने आगामी विधान सभा चुनाव में युवाओं को मोबाईल देने का ऐलान करके वोट साधने की रणनीति बनाई है इसके जरिये वह फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुखिया मुलायम सिंह यादव भारत सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं उन्होंने अपने बलबूते पार्टी को इस मुकाम पर लाकर खड़ा किया है। बसपा जो मुख्यतः दलित और पिछड़ी जाति के वोट पर केंद्रित है जबकि उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता बहुत ज़्यादा है। पार्टी की लोकप्रियता युवाओ में सर्वाधिक देखने को मिल रही है। प्रदेश में पार्टी के नेता दोबारा अखिलेश के सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। इसके लिए पार्टी के नेताओं ने रणनीति बना ली है और चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। सपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं जमीनी स्तर पर भी चला रही है। पार्टी ने युवाओ के लिए कई योजनाए शुरू की हैं।
इन प्रमुख योजनाओं के चलते फिर बन सकते हैं सीएम का लाभ
-पार्टी ने युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए लॅपटॉप का वितरण किया।
-पार्टी ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरू किया।
-लड़कियो की पढ़ाई के लिए कन्या विद्याधन योजना शुरू की।
-उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पार्टी ने लखनऊ में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया।
-पार्टी ने प्रदेश के विकास के लिए सबसे बड़े हाइवे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू करवाया।
-पार्टी ने कानपुर और वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण शहरों के विकास के लिए मेट्रो के निर्माण कराने का फैसला लिया।
-लखनऊ- बलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रमुख योजना है।
-सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना शुरू की इसमें 55 लाख लोगों को मासिक पेंसन दी जा रही है।
-एशिया का सबसे बड़ा 376 एकड़ में फैला जनेश्वर मिश्रा पार्क बनवाया।
-साईकिल से चलने वालों के लिए साईकिल ट्रैक का निर्माण करवाया।
-लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनवाया।
-लखनऊ में चकगंजरिया में आईटी हब की शुरुआत की।
-लखनऊ में अवध शिल्पग्राम योजना का शुभारम्भ किया।
-लखनऊ में गोमती के तट को सवरने के लिए गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया।
-पुराने लखनऊ को संवारने के लिए घण्टाघर क्षेत्र को विकसित करवाया जा रहा है।
-महिला सुरक्षा के लिए ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ की शुरुआत की।
-महिलाओं के लिए 108 और मरीजों के लिए 102 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा।
-पुलिस को और अधिक बनाने के लिए डॉयल 100 सेवा की शुरुआत की।
-ग्रामीण लोहिया बस सेवा की शुरुआत की।
-पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक दिन में 5 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया।
Hindi News / Lucknow / अखिलेश की यह TOP 20 योजनाएं उन्हें फिर बनाएंगी मुख्यमंत्री!