ये भी पढ़ें- मायावती पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक को अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब, दिया बड़ा बयान अखिलेश ने किया ट्वीट- अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस लोगो को शेयर करते हुए दो ट्वीट किए। जिसमें वह पहले इस लोगो को बनाने वाले के कायल हो गए हैं। वो लिखते हैं कि रचनात्मकता और इस विचार के निर्माता से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं।वहीं दूसरे में वह लिखते हैं, “यह इतिहास चक्र हैं”। इससे पहले संयुक्त प्रेस वार्ता में पहली दफा सपा व बसपा के साथ महागठबंधन में शामिल आरएलडी के चिन्ह एक साथ स्टेज पर साफ देखे गए थे।
सपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की अब तक की लिस्ट- – बांदा से श्यामचरण – गाजियाबाद से सुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा – गोंडा से विनोद कुमार – बाराबंकी से राम सागर रावत
– कैराना से तबस्सुम हसन – संभल से शफीकुर रहमान बर्क – रामजी लाल सुमन को हाथरस से – राजेंद्र एस विंद को मिर्जापुर – मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव
– बदायूं से धर्मेंद्र यादव – फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद अक्षय यादव – बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि – रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल – इटावा से कमलेश कठेरिया – कन्नौज से डिंपल यादव
– हरदोई सुरक्षित सीट से उषा वर्मा – लखीमपुर से पूर्वी वर्मा