scriptUP By-Election 2024: अखिलेश यादव ने दिया यूपी उपचुनाव का नारा, राहुल गांधी के साथ पोस्ट की तस्वीर | Akhilesh Yadav gave slogan for UP by-election 2024 posted picture with Rahul Gandhi | Patrika News
लखनऊ

UP By-Election 2024: अखिलेश यादव ने दिया यूपी उपचुनाव का नारा, राहुल गांधी के साथ पोस्ट की तस्वीर

UP By-Election 2024: अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है। साथ ही, फोटो के कैप्शन में एक नारा भी लिखा है।

लखनऊOct 24, 2024 / 02:55 pm

Sanjana Singh

Akhilesh Yadav with Rahul Gandhi

Akhilesh Yadav with Rahul Gandhi

UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ एक फोटो जारी कर लिखा, “हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है।”
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक फोटो जारी कर लिखा, “हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है।‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है।” ज्ञात हो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

सपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी

अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि सीट की नहीं, जीत की रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। सपा ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। 
यह भी पढ़ें

यूपी उपचुनाव में भाजपा की मदद कर रहा संघ, लोकसभा में हार के बाद वापसी की तैयारी

‘इंडिया गठबंधन और जनता भाजपा को हराना चाहती है’

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने अपने एक बयान में कहा, “हमने तो सभी विधानसभा सीटों पर बूथ वार तैयारी की है। प्रशिक्षण, संविधान संकल्प बचाओ कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओ, मतदाताओं को जागरूक किया, जिसमें हमारे सभी वरिष्ठ नेता वहां पहुंचे, लेकिन गठबंधन में क्या प्रारूप होगा? क्या रणनीति होगी? सीटों को लेकर कौन किसके सिंबल पर लड़ेगा, इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।”
उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन और जनता भाजपा को हराना चाहती है, उसके लिए हम सभी एक साथ हैं। जो भी, जैसी भी स्थिति बनेगी, शीघ्र आपके सामने होगी । ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।” बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर के उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया हे। ऐसे में अब नौ सीटों पर ही चुनाव होंगे। 

Hindi News / Lucknow / UP By-Election 2024: अखिलेश यादव ने दिया यूपी उपचुनाव का नारा, राहुल गांधी के साथ पोस्ट की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो