scriptयूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों, एंबुलेंस व मनरेगा कर्मचारियों की उठाई आवाज, कहा- 2017 में किये सारे वादे भूल गई सरकार | Ajay Kumar Lallu targets yogi adityanath government | Patrika News
लखनऊ

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों, एंबुलेंस व मनरेगा कर्मचारियों की उठाई आवाज, कहा- 2017 में किये सारे वादे भूल गई सरकार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किये गये सारे वादे सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुए हैं

लखनऊJul 27, 2021 / 06:00 pm

Hariom Dwivedi

ajay_lallu.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने रवैये में कोई सुधार नहीं किया। 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में जनता से जितने वादे किये गये थे उन वादों में से कोई भी पूरा नहीं किया गया। सरकार सभी वादे भूल गई है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एम्बुलेंस चालकों की समस्या है जिसको लेकर एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर हैं। उनका नियमतीकरण नहीं हो रहा है साथ ही उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है। ऐसी परिस्थिति में इन चालकों का परिवार की कैसे जीविका चलेगी/ इस पर सरकार को कोई चिंता ही नहीं है, जिसकी वजह से एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण रविवार रात 12 बजे से एम्बुलेंस की सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एम्बुलेंस चालकों की समस्या का समाधान करने के बजाय उल्टा धमका रही है। हड़ताल के कारण प्रदेश के जरूरतमंद मरीजों को भी भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार के कान पर तनिक भी जूं नहीं रेंग रही है। यदि समय से एम्बुलेंस सेवाओं को नहीं शुरू किया गया तो अनेक गंभीर मरीजों की जान पर बन सकती है, अखिर इनकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
शिक्षामित्रों की उठाई आवाज
अजय कुमार लल्लू ने शिक्षामित्रों से भाजपा सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि शिक्षामित्र जो अपना पूरा समय सेवाओं में दे रहे हैं। 2017 में चंदौली की जनसभा में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि एक साल के अंदर शिक्षामित्रों क का स्थाई समायोजन किया जायेगा, लेकिन साढे चार साल गुजर गये अभी तक कोई नियमतिकरण नहीं हो पाया। प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली। उनके परिवार अनाथ हो गये, लेकिन सरकार की संवेदना नहीं दिखी। यहां तक कि जो शिक्षामित्र पंचायत चुनाव में डयूटी पर गये थे, ड्यूटी के दौरान कोरोना के कारण उनकी मृत्यु हो गई उनके परिवार के एक सदस्य को सरकार द्वारा नौकरी देने का वादा भी अब तक पूरा नहीं हुआ।
मनरेगा कर्मचारियों पर बोले
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने मनरेगा कर्मचारियों के मानदेय को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने में सबसे महत्वपूर्ण मनरेगा में काम करने वाले कर्मचारी निरंतर अपना मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनको झूठे आश्वासन देकर धरना को स्थगित करा रही है। क्या धरना समाप्त कराने से समस्या का समाधान हो जायेगा? आज मंहगाई चरम सीमा पर है, इसलिए सरकार को गंभीरता पूर्वक उनकी समस्याओं को देखते हुए उनका मानदेय बढ़ाने को तुरंत आदेश देना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों, एंबुलेंस व मनरेगा कर्मचारियों की उठाई आवाज, कहा- 2017 में किये सारे वादे भूल गई सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो