अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने यहां पर कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। शनिवार को रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आवास पर राजभवन में उनके मुलाकात की थी। इसके बाद शाम वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, जहां उन्होंने जाते ही सीएम योगी के पैर छू लिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं, रविवार को रजनीकांत ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।