scriptUP News: राजा भैया से मिलने पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, कुंडा विधायक ने भेंट की बाबा विश्वनाथ की विभूति, और दिनकर की रश्मिरथी | Actor Rajinikanth meet Raja Bhaiya Kunda MLA gifted Vibhuti of Baba Vi | Patrika News
लखनऊ

UP News: राजा भैया से मिलने पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, कुंडा विधायक ने भेंट की बाबा विश्वनाथ की विभूति, और दिनकर की रश्मिरथी

UP News: अभिनेता रजनीकांत सोमवार को कुंडा विधायक राजा भैया ने मिलने पहुंचे। राजा भैया ने उन्हें लाल कपड़े से सजी थाली में बेहद खास तोहफा दिया।

लखनऊAug 21, 2023 / 04:03 pm

Anand Shukla

raja_bhaiya_.jpg

राजा भैया ने अभिनेता रजनीकांत को लाल कपड़े में सजी थाली में खास गिफ्ट दिया।

UP News: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी दौरे पर हैं। जहां पर रजनीकांत ने कई राजनेताओं से मुलाकात करने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने लखनऊ में जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की। राजा भैया ने उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति सहित कई चीजें भेंट की।
कुंडा विधायक राजा भैया ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि रामायण में ‘थलाइवा’ का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।
https://twitter.com/rajinikanth?ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम योगी से मिले थे रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने यहां पर कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। शनिवार को रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आवास पर राजभवन में उनके मुलाकात की थी। इसके बाद शाम वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, जहां उन्होंने जाते ही सीएम योगी के पैर छू लिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं, रविवार को रजनीकांत ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें

कल्याण सिंह पुण्यतिथि: राम मंदिर बनाने की खातिर एक क्या 10 बार सरकार कुर्बान करनी पड़ेगी तो हम तैयार हैं !

Hindi News / Lucknow / UP News: राजा भैया से मिलने पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, कुंडा विधायक ने भेंट की बाबा विश्वनाथ की विभूति, और दिनकर की रश्मिरथी

ट्रेंडिंग वीडियो