scriptRailway Updates: Rajdhani Express समेत 7 ट्रेनों का मार्ग बदला, जानिए वजह | 7 trains including Rajdhani Express, have been diverted. | Patrika News
लखनऊ

Railway Updates: Rajdhani Express समेत 7 ट्रेनों का मार्ग बदला, जानिए वजह

रोजा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण, Rajdhani Express सहित सात ट्रेनें अपने मार्ग में बदलाव किया जा रहा है। यह कदम यातायात में असुविधा को कम करने के लिए उठाया गया है।

लखनऊJul 05, 2024 / 10:01 am

Ritesh Singh

railway update

railway update


Railway News: रेलवे प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 4 अगस्त को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ मार्ग से चलाई जाएगी। इसके बाद, यह ट्रेन मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर ठहरेगी नहीं। इसी तरह, 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 और 31 जुलाई को, तथा 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस 25 जुलाई और 1 अगस्त को सीतापुर, पीलीभीत, बरेली सिटी-रामगंगा मार्ग से चलेगी।
यह भी पढ़ें

Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर रेलवे की 34 ट्रेनें रद्द: जानिए कारण

15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 25 जुलाई और 1 अगस्त को, 15652 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 26 जुलाई और 2 अगस्त को, 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28, 30 जुलाई और 1, 4 अगस्त को, और 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 22, 24, 27, 29, 31 जुलाई और 3 अगस्त को उपरोक्त बदले मार्ग से चलाई जाएगी। ये सभी ट्रेनें अपने निरस्त मार्गों पर नहीं चलेंगी।
यह भी पढ़ें

Railway: अगस्त तक बरौनी-ग्वालियर समर स्पेशल ट्रेन, देखिए व्यवस्था

Hindi News/ Lucknow / Railway Updates: Rajdhani Express समेत 7 ट्रेनों का मार्ग बदला, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो