scriptLok Sabha election 2019: तारीखों के एलान के बाद 51 IAS अफसरों को बनाया गया प्रेक्षक, देखें पूरी लिस्ट | 51 IAS officers made prekshak post Lok sabha election dates declare | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha election 2019: तारीखों के एलान के बाद 51 IAS अफसरों को बनाया गया प्रेक्षक, देखें पूरी लिस्ट

चुनाव से पहले 51 आईएएस अफसरों को प्रेक्षक बनाया गया है।

लखनऊMar 11, 2019 / 05:28 pm

Abhishek Gupta

IAS officers

IAS officers

लखनऊ. आम चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सोमवार को 51 आईएएस अफसरों को लोकसभा चुनाव में प्रेक्षक बनाया गया है। इन सभी को 14 मार्च को चुनाव आयोग ने दिल्ली में बुलाया है। इनमें श्रीश चंद्र वर्मा, पंधारी यादव, धन लक्ष्मी प्रेक्षक के नाम शामिल हैं।
वहीं प्रेक्षक बनाए अन्य आईएएस अफसरों में राजीव शर्मा, अजय शुक्ला, सत्येंद्र सिंह प्रेक्षक बने, नरेंद्र पटेल , नरेंद्र शंकर, राजेश त्यागी प्रेक्षक बने, जुहैरबिन सगीर, सरोज कुमार प्रेक्षक बने, योगेश कुमार , फैसल आफताब, दीप चंद्र प्रेक्षक बने, आंद्रा वाम्सी , अनिल मिश्रा, संजय यादव प्रेक्षक बने, शकुंतला गौतम, रेनू तिवारी, अखिलेश मिश्रा प्रेक्षक के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में आखिरकार आ गई लोकसभा चुनाव की district wise पूरी लिस्ट, 6 MAY को होगा लखनऊ, अमेठी, रायबरेली में चुनाव, जानें आपके जिले में कब पड़ेंगे वोट

भावना श्रीवास्तव, राधेश्याम, मनमोहन चौधरी प्रेक्षक बने, आनंद सिंह, अनिल कुमार , नगेंद्र प्रताप प्रेक्षक बने, सुशील मौर्या, नरेंद्र पांडेय, ओपी आर्या प्रेक्षक बने, सुधा वर्मा, नेहा प्रकाश, श्रुति, यशु रुस्तगी प्रेक्षक बनीं, आईएएस सी. इंदुमती भी प्रेक्षक बनाई गईं, प्रशांत वर्मा, संतोष यादव, चंद्रशेखर प्रेक्षक बने, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी भी प्रेक्षक बने हैं।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद मायावती ने दिया बड़ा बयान, अखिलेश ने लिया यह बड़ा संकल्प

वहीं मंगला प्रसाद सिंह प्रेक्षक बने, शारदा सिंह, भगेलूराम, प्रीति शुक्ला प्रेक्षक बनीं, सुरेंद्र विक्रम, केदारनाथ, देवेंद्र कुशवाहा प्रेक्षक बने, शिवप्रसाद, शेषमणि पांडेंय, राम नारायन प्रेक्षक बने, हरि प्रताप शाही, राजेश पांडेय भी प्रेक्षक बने, आईएएस अरविंद चौरसिया भी प्रेक्षक बनाए गए हैं।

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha election 2019: तारीखों के एलान के बाद 51 IAS अफसरों को बनाया गया प्रेक्षक, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो