योगी सरकार ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 60 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है। 35 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को गुरुवार को ही कुर्क किया गया, जबकि पांच नामी और बेनामी संपत्तियों की कुर्की बुधवार को की गई थीं, जिनका बाजार में मूल्य 25 करोड़ रुपये है। इस तरह उसकी कुल 7 संपत्तियों को सीज किया जा चुका है। प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के 5 अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व सांसद की सात संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। अतीक अहमद का भी घर गिराने की तैयारी में हैं।
योगी सरकार ने प्रदेश भर में गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 10,484 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से धारा 14(1) के तहत 495 मुकदमों में करीब 330 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त और कुर्क की जा चुकी हैं। आगरा जोन में 48 करोड़, वाराणसी जोन में 47 करोड़, नोएडा कमिश्नरेट में 28 करोड़ और बरेली जोन में 25 करोड़ की संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं। इसमें नोएडा कमिश्नरेट में सुंदर भाटी की करीब 10 करोड़ की, अनिल दुजाना की ढाई करोड़ की, आजमगढ़ में कुंटू सिंह की करीब 10 करोड़ की संपत्तियां शामिल हैं।
पुलिस ने बीते कुछ माह में मुख्तार के करीबी मछली माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की है। मुख्तार गैंग को मछली कारोबार से सालाना करीब 35 करोड़ की आय होती थी। वाराणसी में मुख्तार के करीबी सलीम मछली वाले, जौनपुर में रविंद्र निषाद (4.73 करोड़) और मऊ में पारस सोनकर (8.17 करोड़) की संपत्तियां जब्त की हैं। इसके अलावा अवैध स्लॉटर हाउस से मुख्तार और उसके गैंग को सालाना होने वाली तीन करोड़ की कमाई भी रुक गई है।