scriptसतीश गणेश बने आईजी जोन लखनऊ, 80 आईपीएस बदले गए | 38 IPS Transfer in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

सतीश गणेश बने आईजी जोन लखनऊ, 80 आईपीएस बदले गए

बदले गए आईपीएस अधिकारीयों में सतीश गणेश को आईजी लखनऊ बनाया गया है, जबकि जकी अहमद को आईजी कानपुर बनाया गया है।

लखनऊJan 21, 2016 / 09:43 pm

Sudhir Kumar

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के यूपी में 80 आईपीएस अधिकारियों के के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। यूपी शासन की तरफ से बदले गए आईपीएस अधिकारीयों में सतीश गणेश को आईजी लखनऊ बनाया गया है जबकि जकी अहमद को आईजी कानपुर बनाया गया है।
IPS TransferIPS TransferIPS TransferIPS TransferIPS Transfer
वहीं, आईजी गोरखपुर आरके चतुर्वेदी, आईजी वाराणसी एसके भगत, आईजी इलाहाबाद हरिराम शर्मा, आईजी मेरठ सुजीत पाण्डेय, डीआईजी मेरठ लक्ष्मी सिंह, डीआईजी आगरा अजय मोहन शर्मा, डीआईजी बरेली प्रशांत कुमार, एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड, एडीजी एचसी अवस्थी, डीआईजी इलाहाबाद जेके शाही, सहित 80 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किये गए हैं। इतने बड़े स्तर पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। वहीं, एसएसपी राजेश पाण्डेय बच गए यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Lucknow / सतीश गणेश बने आईजी जोन लखनऊ, 80 आईपीएस बदले गए

ट्रेंडिंग वीडियो