scriptहोली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने शुरू की 35 नई पैसेंजर ट्रेनें | 35 new trains start before holi 2021 check list | Patrika News
लखनऊ

होली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने शुरू की 35 नई पैसेंजर ट्रेनें

, रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती हैं मगर पिछले वर्ष कोविड की वजह से रेल संचालन पर काफी असर पड़ा। रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया।

लखनऊFeb 22, 2021 / 09:52 am

Karishma Lalwani

होली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने शुरु की 35 नई पैसेंजर ट्रेनें

होली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने शुरु की 35 नई पैसेंजर ट्रेनें

लखनऊ. होली (Holi 2021) पर घर जाने के लिए अक्सर ट्रेन में टिकट नहीं मिलती। रिजर्वेशन ज्यादा होने से यात्रियों को अन्य विकल्प चुनना पड़ता है। हालांकि, रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती हैं मगर पिछले वर्ष कोविड की वजह से रेल संचालन पर काफी असर पड़ा। रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया। वहीं इस वर्ष होली से पहले रेलवे कई नई ट्रेनें चलाने की शुरूआत कर रहा है। जिससे कि घर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलवे 22 फरवरी से 35 नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। कोरोना काल में पहली बार यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले चलाई गई सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व थी। अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सफर के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं।
कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।
इन रूटों से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बलामू से शाहजहांपुर, भटिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zggq2

Hindi News / Lucknow / होली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने शुरू की 35 नई पैसेंजर ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो