Teacher absconds with teenager:देहरादून की 25 साल की एक शिक्षिका मेरठ के 15 वर्षीय किशोर को लेकर फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा था। दोनों ने शादी भी कर ली है। इस कांड की चर्चा एडीजी तक पहुंच गई है।
लखनऊ•Nov 30, 2024 / 11:18 am•
Naveen Bhatt
मेरठ के 15 साल के एक किशोर को देहरादून की 25 वर्षीय शिक्षिका भगा ले गई है
Hindi News / Lucknow / 25 साल की शिक्षिका15 वर्ष के किशोर को लेकर फरार, रचा ली शादी, एडीजी तक पहुंचा मामला