शिकायतकर्ता पर कार्रवाई से उठे सवाल
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज भंडारी को निलंबित कर दिया गया है। सीएयू की एपैक्स काउंसिल की बैठक के बाद सचिव महिम वर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए यह जानकारी दी। भंडारी के खिलाफ यह कार्रवाई तब हुई है जब उनकी शिकायत पर ही 25 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच चल रही है। बुधवार को जारी किए गए प्रेसनोट के अनुसार, एपैक्स काउंसिल में धीरज भंडारी के खिलाफ अनुशासनहीनता, नियमों का उल्लंघन और सीएयू की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोपों पर चर्चा हुई। उन्हें जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। उसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। शिकायतकर्ता को पद से हटाने के मामले को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। ये भी पढ़ें-
Search Operation:75 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, मचा हड़कंप, खुफिया एजेंसियां अलर्ट मान्यता मिलते ही विवाद हुए शुरू
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 13 अगस्त 2019 को ही सीएयू को क्रिकेट संचालन की मान्यता प्रदान की थी। तब क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद जगी थी कि अब उत्तराखंड के क्रिकेटरों का भविष्य सुनहरा होगा। लेकिन मान्यता मिलने के बाद से ही सीएयू का नाता विवादों से घिरा रहा। अब 25 करोड़ के घोटाले की शिकायत सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।