script24 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल, दर्जनों की रूट बदले | 24 trains canceled by indian railways Delhi UP Rajasthan Bihar route | Patrika News
लखनऊ

24 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल, दर्जनों की रूट बदले

भारतीय रेलवे की ओर से ट्रैक पर मरम्मत कार्य होने की वजह से दर्जनों ट्रेन प्रभावित हुई हैं। जबकि चार राज्यों से जुड़ी हुई लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। दिल्ली, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड होकर जाने वाले यात्रियों पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा।
 

लखनऊMay 13, 2022 / 06:43 pm

Dinesh Mishra

Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला

Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला

मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 17.05.2022 से रेलगाड़ी संख्‍या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस श्रीगंगानगर से मध्‍यरात्रि 01.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 03.40 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला,पटेल नगर, दिल्‍ली छावनी,पालम, शाहबाद मोहम्‍मदपुर, बिजवासन, गुडगांव, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू जं0, पातली,ताज नगर,जटोला जोडी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुरी, खलीलपुर, कुम्‍भावास, मंढालिया डाबरी हॉल्‍ट, रेवाड़ी,किशनगढ बालावास, जाटुसाना, कोसली, सुधरना, झारली, पाटवास मेहराना, चरखी दादरी, मनहेरू,भिवानी, सूई, बवानी खेडा, जीता खेडी, औरंग नगर, हांसी, मेयर, सतरोड, हिसार, न्‍योलीकलां, जाखोदखेड़ा, मंडी आदमपुर, खाबरा कलां, भटटु, डींग, जोधका, सुचन कोटली, बाजेकन, सिरसा, बडा गुडडा, सुखचैन, कालांवाली,रनतगढ कणकवाल, रमण, बांगी निहाल सिंह, मानवाला कोट बखतु, शेरगढ़, गेहरी भागी, बठिंडा जं0, बुल्‍लौना, गिदडबाह, मलोट, पक्‍की, अभोहर, पंज कोसी, हिंदुमलकोट और फतुही स्‍टेशनों पर ठहरेगी।
समय पुर्ननिर्धारित / रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना

रेलगाडि़यां रदद्

13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04449 नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी । परिणामस्‍वरूप दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी।
13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्‍ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेंगी ।

रेलगाडि़यां आंशिक रूप से रदद्

13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14508 फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी पर समाप्‍त करेगी । परिणामस्‍वरूप दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14507 दिल्‍ली जं0 –फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी दिल्‍ली जं0-अम्‍बाला छावनी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन

11.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जं0-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा ।

12.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को मुराबाद-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा ।
रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित

13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्‍सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया ।

13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12057 नई दिल्‍ली ऊना हिमाचल जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को सांय 04.05 बजे चलाया गया।
13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को दोपहर 01.55 बजे चलाया जायेगा ।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना

13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22706 जम्‍मूतवी-तिरूपति एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच रोक कर चलाया जायेगा।

रेलगाडि़यां रदद्

17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।
18,25.05.2022 तथा 01.06.2022 व 08.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी।

17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्‍लोन स्‍पेशल रदद् रहेगी ।
20,27.05.2022 तथा 03.07.2022 एवं 10.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्‍लोन एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।

रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन

13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्‍युजलपाईगुडी एक्‍सप्रेस को समस्‍तीपुर-बरौनी-खगडिया होकर चलाया जायेगा ।
आंशिक रूप से रदद् रेलगाडी

12.05.2022 तथा 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा समस्‍तीपुर पर समाप्‍त करेगी । यह रेलगाड़ी समस्‍तीपुर-जयनगर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।
14.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा समस्‍तीपुर से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्‍तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी।

यह भी पढे: दलित व्यक्ति खेत मे घुसने पर 5 हज़ार का जुर्माना, 50 जूते से फैली गाँव में दहशत, SSP बोले..
17.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा समस्‍तीपुर से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्‍तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।

रेलगाड़ी को रोककर चलाया जाना
14.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12523 न्‍युजलपाईगुडी-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

यह भी पढे: Yogi के सामने पहुंचे 18 मंत्री बोले: DM, SDM, :लेखपाल से लेकर थानेदार तक बेलगाम, इन्हें जनता से मतलब नहीं

Hindi News / Lucknow / 24 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल, दर्जनों की रूट बदले

ट्रेंडिंग वीडियो