महिलाओं के 15-15 सिम एक्टिवेट किए
शातिर आरोपी मो.असलम से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सरकारी योजना में कप सेट बांटने का झांसा देकर उसने मंगलौर में महिलाओं के बायोमेट्रिक लेकर सिम एक्टिवेट कराए। एक-एक महिला के आधार कार्ड पर आरोपी ने 10 से 15 सिम कार्ड एक्टिवेट कराए। यानी प्रति महिला साइबर ठगों को जो डाटा बेचा गया, उससे आरोपी को औसतन एक हजार रुपये मिले। आरोपी कप सेट थोक में तीस रुपये में खरीदकर लाया था। एसटीएफ के अनुसार, आरोपी पूर्व में एक टेलीकॉम कंपनी का सिम बिक्री एजेंट था। ये भी पढ़ेंं:-
चिंताजनक:हिमालयी बुग्यालों तक पहुंचने लगे जंगली सुअर, वैज्ञानिक हैरान इब्राहिम टेलीकॉम नाम से बेच रहा था सिम
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन पर साइबर थाने की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान टीम ने हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में कार्रवाई की। मौके से ‘इब्राहिम टेलीकॉम’ नाम से सिम कार्ड बेचने वाले मोहम्मद असलम निवासी मंगलौर को दबोचा गया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज, एनके भट्ट, एसआई विपिन बहुगुणा शामिल रहे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
साइबर ठगी के 35 मुकदमें दर्ज
पुलिस के मुताबिक, आरोपी से 1,816 सिम कार्ड, दो चेकबुक, पांच मोबाइल और दो बायोमेट्रिक डिवाइस भी मिली हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 20 हजार से अधिक सिम कार्ड एक्टिवेट कराकर साइबर ठगों के सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स साइट के एकाउंट एक्टिवेट कराए। इसके एवज में रकम हासिल की। आरोपी के जरिए एक्टिवेट सिम कार्ड से देशभर में ठगी में दर्ज 35 मुकदमों की जानकारी मिली।