scriptयूपी में अब हर संपत्ति का होगा यूनीक कोड, एक क्लिक में पता चल जाएगी संपत्ति की हकीकत | 17 digit Unique identification code for properties in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

यूपी में अब हर संपत्ति का होगा यूनीक कोड, एक क्लिक में पता चल जाएगी संपत्ति की हकीकत

– उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों की संपत्तियों की जारी होगी यूनीक आईडी- 17 अंकों की यूनीक आईडी से किसी भी संपत्ति की डिटेल पता की जा सकेगी- प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग दीपक कुमार के आदेश के बाद यूनीक आईडी बनवाने की प्रक्रिया शुरू

लखनऊNov 26, 2020 / 05:12 pm

Hariom Dwivedi

photo_2020-11-26_15-09-14.jpg

यूनीक आईडी के बाद लोग खुद एक क्लिक के जरिए भू-उपयोग के बारे में जानकारी कर ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अब सिर्फ एक क्लिक से पता चल जाएगा कि आप जो संपत्ति खरीदने जा रहे हैं, वह आवासीय, अनावासीय या फिर मिश्रित संपत्ति है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब प्रदेश के सभी नगर निकायों की संपत्तियों को एक यूनीक आईडी कोड जारी करेगी, जो 17 अंकों की होगी। इतना ही नहीं संपत्ति की श्रेणी के लिए अलग-अलग अक्षर होंगे, जिससे किसी भी संपत्ति के लैंड यूज के बारे में पता लगाया जा सकेगा। यूनीक आईडी के जरिए कोई भी किसी भी संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा। 17 नवंबर को प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग दीपक कुमार की तरफ से जारी आदेश के बाद हर संपत्ति की यूनीक आईडी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पूरी कवायद का मकसद लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाना है।
यूनीक आईडी जारी होते ही कोई भी किसी भी संपत्ति के भू-उपयोग की जानकारी ले सकेगा। मतलब मकान या प्लाट खरीदने से पहले ग्राहक एक क्लिक पर पता कर लेगा कि मकान या जमीन का भू-उपयोग क्या है। मसलन खरीदी जाने वाली जमीन आवासीय है या फिर एग्रीकल्चर, औद्योगिक, पार्क व अन्य सुविधाओं के लिए। अभी यूपी में आये दिन संपत्ति की धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं, जब कई प्रापर्टी डीलर्स व बिल्डर्स ग्राहकों को झांसे में रखते हुए लैंड यूज चेंज कराये बिना जमीन बेच देते हैं। और सीधे-साधे लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई जमीन खरीदने और बनवाने में लगा देते हैं। बाद में जब पता चलता है कि जिस जमीन पर उन्होंने निर्माण कराया है, उसका लैंड यूज आवासीय नहीं है। बाद में ऐसे निर्माण को अवैध मानते हुए जमींदोज कर दिया जाता है। यूनीक आईडी के बाद लोग खुद एक क्लिक के जरिए भू-उपयोग के बारे में जानकारी कर ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे।
अभी होती है यह दिक्कत
नगर निगम लखनऊ के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश के अलग-अलग निकायों का अलग-अलग कोड है। इसकी वजह से एक संपत्तियों की पहचान नहीं हो पाती है। अब यूनीक आईडी की व्यवस्था लागू होने से प्रदेश के किसी भी निकाय की संपत्ति की जानकारी कहीं से भी ली जा सकेगी।
ऐसा होगा यूनीक कोड
संपत्तिों का यूनीक कोड 17 अंकों का होगा। इनमें तीन से पांच अंक स्थानीय निकाय, छह से सात स्थानीय निकाय जोनल कोड, आठ से 10 अक स्थानीय निकाय वार्ड का कोड और 11 से 16 अंक संपत्ति का कोड होंगे। इसके अलावा संपत्तियों की श्रेणी के लिए अलग से अक्षर होंगे। जैसे, आर शब्द आवासीय संपत्ति के लिए, एम शब्द मिश्रित संपत्ति और एन शब्द अनावासीय संपत्ति के लिए होंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी में अब हर संपत्ति का होगा यूनीक कोड, एक क्लिक में पता चल जाएगी संपत्ति की हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो