कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार कर्मचारी चयन आयोग 10वीं पास छात्रों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती निकालती है। इसमें 18 से 25 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं। इस नौकरी में मंथली सैलरी 23000 रुपये है। यानी सालाना आप 2.76 लाख रुपये कमा सकते हैं। इस नौकरी के लिए 22 मार्च, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है।
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में ग्रुप-डी की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी अपने अलग-अलग सरकारी विभागों में हेल्पिंग स्टाफ की भर्तियां निकाली है। इसमें मंथली मिलने वाली सैलरी 23000 है। इसमें 18 से 35 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं।
पैरामिलिट्री फोर्स में ट्रेड्समैन की भर्ती पैरामिलिट्री फोर्स में ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए 10वीं पास युवाओं को मौका दिया जाता है। इस नौकरी में मंथली सैलरी 28000 रुपये तक है। आपकी सालाना इनकम 3.3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती एसएससी के बाद रेलवे ही सबसे ज्यादा 10वीं पास स्टूडेंट्स को नौकरी देने वाला सेक्टर है। रेलवे 10वीं पास के लिए ग्रुप डी की भर्ती निकालती है। इसमें उम्र सीमा 18 से 33 साल तक होती है। इस नौकरी मंथली सैलरी 25000 रुपये तक होती है। यानी आप सालाना तीन लाख रुपये तक कमा सकते हैं। रेलवे मार्च से जुलाई के बीच ग्रुप-डी की भर्तियां निकालती है।