scriptएक करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला यूपी बनेगा देश का पहला प्रदेश, दो लाख प्रतिदिन होंगे टेस्ट | 1 cr covid 19 test in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

एक करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला यूपी बनेगा देश का पहला प्रदेश, दो लाख प्रतिदिन होंगे टेस्ट

कोरोना (Coronavirus in UP) का संक्रमण प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि इस बीच यूपी स्वास्थ्य विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

लखनऊSep 14, 2020 / 02:19 pm

Abhishek Gupta

Corona Test

Corona Test

लखनऊ. कोरोना (Coronavirus in UP) का संक्रमण प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि इस बीच यूपी स्वास्थ्य विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 75 लाख टेस्ट करने वाला यूपी प्रदेश का पहला राज्य बन गया है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi) की मानें को सितंबर खत्म होने से पहले प्रदेश में एक करोड़ कोविड टेस्ट (Corona Test) हो जाएंगे। प्रदेश में प्रतिदिन छह हजार से सात हजार मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख कोविड टेस्ट हो रहे हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, हालांकि अब यह संख्या बढ़कर दो लाख हो जाएगी। प्रदेश सरकार इसकी तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें- दो दिन में आए 7-7 हजार मामले, सीएम का आदेश, अब कोरोना जांच होगी केवल इतने रुपए में

सीएम ने जताया संतोष-

सीएम योगी ने यूपी में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या 75 लाख से अधिक होने पर संतोष जताया है। प्रदेश में शनिवार को 147082 टेस्ट किए गए हैं। सितंबर माह में करीब 20 लाख कोविड जांच हुई हैं। सीएम ने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर नगर और मेरठ के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई है और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ में कोविड अस्पताल बनाए गए सभी निजी चिकित्सालयों में संक्रमित मरीजों के लिए मानक के अनुरूप स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

Hindi News / Lucknow / एक करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला यूपी बनेगा देश का पहला प्रदेश, दो लाख प्रतिदिन होंगे टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो