ज्वेलरी गिफ्ट एक पारंपरिक उपहार है
शादी के तोहफे में एक खूबसूरत पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी सेट दे सकते हैं, जैसे एक कस्टम मेड चोकर, रिंग या ब्रेसलेट जिसमें आप दुल्हन का नाम या शादी की तारीख लिखवा सकते हैं। यह तोहफा एक यादगार और खास गिफ्ट भी होगा क्योंकि जब भी आपकी दी गई ज्वेलरी को वह पहनेंगे, तो वह हमेशा आपको याद करेंगे।कस्टम वेडिंग एल्बम
दुल्हा और दुल्हन की शादी के खास पलों को एक खूबसूरत फोटो एलबम में जोड़कर गिफ्ट करें। यह एक शानदार और अनोखा गिफ्ट होगा, जिसमें आप उनके बेहतरीन पलों को संजोकर दे रहे हैं। यह एलबम उनके जीवन के सबसे बेहतरीन पल को हमेशा याद रखने में मदद करेगा।महंगे होम डेकोर आइटम्स
एक शादी के तोहफे के रूप में लग्जरी होम डेकोर आइटम्स जैसे कस्टम पेंटेड वॉल आर्ट, एंटीक गहनों की ट्रे या कोई खूबसूरत मेटल लैंप उनके घर को और भी खास बना सकते हैं। इससे यह एक तरह का गिफ्ट बन जाएगा जिसे वे हमेशा अपने घर के लिए इस्तेमाल करेंगे।इसे भी पढ़ें- Men’s Wedding Fashion Guide: जानें आप पर शेरवानी जचेगी या ब्लेजर?