scriptबालों को रोकना चाहते हैं सफेद होने से, फॉलों करें ये आसान टिप्स | Home remedies for white hair How to prevent hair from turning grey | Patrika News
लाइफस्टाइल

बालों को रोकना चाहते हैं सफेद होने से, फॉलों करें ये आसान टिप्स

Home remedies for white hair: कोई नहीं चाहता की उसके बाल समय से पहले सफेद होने जाए। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको लाइफस्टाइल में ये कुछ बदलाव करने चाहिए।

जयपुरDec 11, 2024 / 01:39 pm

Puneet Sharma

Home remedies for white hair

Home remedies for white hair

Home remedies for white hair: आज के समय में बालों की समस्या से एक बड़ी आबादी जूझ रही है। यदि समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं तो चिंता का विषय बन जाता है। आजकल हम देखते हैं कि छोटे छोटे बच्चों के बाल सफेद होने लगे है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। बाल सफेद आपकी खराब लाइफस्टाइल की वजह से भी हो सकते हैं तो इसका कारण जेनेटिक्स समस्या भी हो सकती है। आज हम बात करेंगे की समय से पहले बाल सफेद होने से कैसे बचाए जा सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं कि बालों को सफेद होने से कैसे रोकें।

बालों को सफेद होने से रोकने के उपाय : Ways to prevent hair from turning grey

स्मोक से बनाए दूरी

यदि आप धूम्रपान (Home remedies for white hair) करते हैं, तो यह आपके बालों के समय से पहले सफेद होने का कारण बन सकता है। यदि आप नहीं चाहते कि आपके बाल जल्दी सफेद हों, तो आपको तुरंत धूम्रपान छोड़ देना चाहिए। धूम्रपान छोड़ने पर आपके बालों के सफेद होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
यह भी पढ़ें

दूध में 3 खजूर डालकर पीने से होते हैं गजब के फायदे, ठीक कर देता है पुराने से पुराना रोग

Home remedies for white hair: ज्यादा देर धूप में नहीं रहें

जब आप लंबे समय तक धूप में या सूर्य की रोशनी के संपर्क में रहते हैं, तो आपके बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें आपके बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए, जब भी आप घर से बाहर निकलें, एक टोपी या धूप से बचाने वाले किसी उत्पाद का उपयोग करना न भूलें।ष्
स्कैल्प का ख्याल रखें

बालों के सफेद होने से बचने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि आप अपने स्कैल्प की उचित देखभाल करें। अपने स्कैल्प को साफ और पोषित रखने का प्रयास करें। अपने बालों के प्रकार के अनुसार हल्के शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करना प्रारंभ करें।
बैलेंस्ड डायट लें

यदि आप अपने बालों के समय से पहले सफेद होने (Home remedies for white hair) से रोकना चाहते हैं, तो आपको संतुलित आहार अपनाना चाहिए। अपने आहार में उन खाद्य पदार्थों को शामिल करें जिनमें विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में हों। इन चीजों का सेवन करने से आपके बाल स्वस्थ रहते हैं और उनके प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद मिलती है।
स्ट्रेस से बचें

सफेद बालों का सीधा संबंध आपके तनाव के स्तर से है। जब आप अत्यधिक तनाव में होते हैं, तो यह आपके बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है। यदि आप तनाव को कम करना चाहते हैं, तो आपको कुछ विश्राम तकनीकों या व्यायामों का सहारा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें

क्या मूंगफली स्वास्थ्य के लिए अच्छी है?

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / बालों को रोकना चाहते हैं सफेद होने से, फॉलों करें ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो