Garba Night Glam 2024 : प्रतिभागी सीखेंगे मॉर्डन और पारंपरिक गरबा के नए स्टाइल और स्टेप्स
Garba Night Glam 2024 : राजस्थान पत्रिका की ओर से विमल इलायची डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 15 सितंबर से शुरू होगी डांडिया और गरबा की वर्कशॉपइस तरह चलेंगे वर्कशॉप के बैच ।
Garba Night Glam 2024: जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से विमल इलायची डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव से पहले जयपुराइट्स के लिए डांडिया और गरबा वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। शहर की 14 लोकेशन पर रजिस्ट्रेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। इस बार डांडिया महोत्सव बहुत खास होगा। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को मॉर्डन और पारंपरिक गरबा के नए स्टाइल और स्टेप्स सिखाएं जाएंगे।
क्यूआर कोड से भी रजिस्ट्रेशन(Registration with QR code too)
डांडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन करा सकते हैं। ऐसे में क्यूआर कोड स्कैन करके भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मो. नंबर 9928015903 पर संपर्क करें। रजिस्ट्रेशन के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है।
कुल आठ बैच बनाये जायेंगे (A total of eight batches will be made)
ट्रेनिंग वर्कशॉप 15 सितंबर से शुरू होगी, जो 4 अक्टूबर तक चलेगी। वर्कशॉप जेएलएन मार्ग स्थित जेनपेक्ट के सामने ‘मैरिज पैराडाईज’ में होगी। वर्कशॉप में आठ बैच बनाए गए हैं। इनमें तीन बैच महिलाओं के लिए हैं।
Garba Night Glam 2024: वर्कशॉपइस टाइम
पुरुष और महिला बैच (मिक्स)सुबह: 8.15 से 9.15 बजे शाम: 5.15 से 6.15 बजे शाम: 6.30 से 7.30 बजे शाम: 7.45 से 8.45 बजे रात: 8.45 से 9.45 बजे