हालांकि उन्हें ऐसे किसी खास दिन की जरुरत नहीं है फिर भी यह दिन उनके लिए काफी मायने रखता है। यहाँ तक कि कुछ लड़कियों के लिए तो यह दिन वैलेंटाइन वीक का सबसे फेवरेट दिन है। आइए जानते हैं क्या है गैलेन्टाइनस डे, क्यों है खास।
What is Galentine’s Day : वैलेंटाइन डे की तरह ही है गैलेन्टाइनस डे भी सेलिब्रेट होता है। यह दिन सिर्फ़ लड़कियों के लिए है। इस दिन वे अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलकर खूब मज़े करतीं हैं। इसी एक दिन में पूरा वैलेंटाइन वीक जी लेतीं हैं। चॉकलेट, फ़्लावर्ज़, गिफ्ट्स और ढेर सारी हगस और किसेज के साथ एक दूसरे को चीयर करती हैं। ये वो दोस्त होती है जिनको एक दूसरे के बारे में सारी खबर होती है। कौन किसे डेट कर रहा है, क्यों कर रहा है, किसकी जॉब में क्या चल रहा है इत्यादि।
कैसे और कब शुरू हुआ गैलेन्टाइनस डे: साल 2010 में गैलेंटाइन शब्द का जन्म हुआ। पार्क और रिक्रिएशन (Parks and Recreation) नाम के टेलीविज़न सीरीज में पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल हुआ। इस शो की किरदार लेसली, वैलेंटायन डे के एक दिन पहले अपनी फीमेल फ़्रेंड्ज़ के लिए एक शानदार पार्टी रखती है। बस वहीं से इस ट्रेंड की शुरुआत हुई।
किनके साथ मनाएं गैलेन्टाइनस डे : वो फ्रेंड्स जो एक दूसरे के दर्द को, फीलिंग्स को महसूस कर सकती हैं। स्कूल/ कॉलेज फ़्रेंड्ज़ या फिर बहन, माँ, कजिन इनमें से कोई भी गर्ल गैंग का हिस्सा हो सकती हैं।
ऐसे मनाएँ गैलेन्टाइनस डे – अपनी गर्ल गैंग के साथ किसी अच्छे Airbnb प्रॉपर्टी में बुकिंग कर लें। खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकतें हैं (आप किचन की जगह काउच पर बैठकर बातें करना ज़्यादा पसंद करेंगे, Right?) कुछ बोर्ड गेम्ज़ खेलें, थोड़ा ओटीटी (OTT) पर सिरीज़ या मूवीज़ देखें, पजामा पार्टी करें और ढेर सारी गप-शप करें। इसके अलावा लंच या डिनर डेट पर जा सकते हैं या सलोन में ग्रुप बुकिंग करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
कैलेंडर में ये 8 दिन लॉक कर लीजिये