आंखों को ठंडे पानी से धोएं (wash eyes with cold water)
आंखों पर ठंडा सेंक लगाने से आंखों की सूजन और थकान दूर होती है, जिससे आंखें फ्रेश और चमकदार नजर आती हैं। आप एक ठंडे पानी से भरे बाउल में कपड़ा भिगोकर आंखों पर रख सकते हैं।आंखों पर ठंडे टी बैग्स रखें (Keep cold tea bags on eyes)
टी बैग्स आंखों के नीचे काले घेरे को कम करते हैं, जिससे आंखें फ्रेश दिखती हैं। इन्हें अपनी आंखों पर रखने से स्किन में कसाव आता है और यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।आंखों के लिए विटामिन सी है फायदेमंद (Vitamin C is beneficial for eyes)
विटामिन सी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है और आंखों की बीमारियों को रोकने में मदद करता है। विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे कि संतरे, नारंगी और अमरूद खाएं।खूबसूरत आंखों के लिए भरपूर नींद जरूरी है (Adequate sleep is necessary for beautiful eyes)
पॉल्यूशन मेकअप और काम के स्ट्रेस से आंखें थक जाती हैं। पर्याप्त नींद आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। नींद की कमी से आंखों में थकान और सूजन हो सकती है। रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें।