Sun allergy: तेज धूप में रहने से कुछ लोगों को हाइव्स नामक एलर्जी (Hives, an allergic skin reaction) हो सकती है। अमेरिकन अकेडमी ऑफ़ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक आर्टिकल के अनुसार सन एलर्जी होने के कई कारण हैं जिनमें सन सेंसिटिविटी होना, सूरज की किरणों से एलर्जिक रिएक्शन होना शामिल है। इसके अलावा कुछ ऐसी दवाइयां भी हैं जिन्हे लेने के बाद धूप में निकलने से सन एलर्जी हो सकती है। यदि आपको सन एलर्जी है तो आपकी त्वचा पर लाल, पपड़ीदार और अत्यधिक खुजली वाले बम्प्स दिखाई देंगे। ऐसे में कुछ लोगों की स्किन पर छाले भी पड़ जाते हैं।
Medication: इस तरह की स्किन एलर्जी को रोकने के लिए अपने दवा के कंटेनर की जांच करें या अपने फार्मासिस्ट से यह पता लगाएं कि क्या दवा के कारण आपको धूप में बाहर जाने पर एलर्जी हो सकती है? आमतौर पर जो दवाएं सन एलर्जी का कारण बन सकती हैं उनमें केटोप्रोफेन, जो कुछ दर्द निवारक दवाओं (painkiller) में पाया जाता है, और। एंटीबायोटिक्स जैसे टेट्रासाइक्लिन, डॉक्सीसाइक्लिन और मीनोसाइक्लिन शामिल हैं। अगर आपको दवा से रिएक्शन होता है तो तेज धूप में बाहर जाने से बचें।
Sun sensitivity: यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो अपनी त्वचा को धूप से बचाएं। बाहर निकलना जरूरी हो तो छाँव में चलें, धूप का चश्मा पहने, अपने पास एक छाता रखें, धूप से बचाने वाले कपड़े जैसे की कॉटन फैब्रिक पहनें। इसके साथ ही ऐसा सनस्क्रीन लगाएं जो ब्रॉड स्पेक्ट्रम सुरक्षा देता हो, जिसमें वॉटर रेजिस्टेंस हो और 30 या अधिक का एसपीएफ प्रदान करता हो। साथ ही रूखेपन और खुजली को रोकने के लिए अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज रखें। नहाने से पहले या नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।
Home remedies: सन एलर्जी होने पर इन्फेक्टेड जगहों पर कूल कंप्रेस या कोल्ड टॉवल लगाने से एलर्जी के कारण होने वाली खुजली और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। यह त्वचा की जलन को शांत कर सकता हैं। खुजली और सूजन से राहत के लिए इन्फेक्टेड जगहों पर नेचुरल एलोवेरा जेल लगाएं। साथ ही अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं।