scriptReel देख-देख के दिमाग तो नहीं ‘सड़’ गया आपका, 2024 में इसको लेकर क्यों हो रही चर्चा, समझिए Brain Rot को | Brain Rot Is Oxford Word Of The Year 2024 and what is the connection with brain rot online content like reels | Patrika News
लाइफस्टाइल

Reel देख-देख के दिमाग तो नहीं ‘सड़’ गया आपका, 2024 में इसको लेकर क्यों हो रही चर्चा, समझिए Brain Rot को

Brain Rot meaning in hindi: ऑक्सफॉर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2024 ब्रेन रॉट को लेकर चर्चा हो रही है। चलिए ब्रेन रॉट का पूरा मतलब समझते हैं।

जयपुरDec 08, 2024 / 03:38 pm

Ravi Gupta

Brain Rot Word meaning in hindi this is oxford word of the year 2024

Brain Rot Word meaning in hindi

Brain Rot In Hindi: “दिमाग में गोबर घुलना”, ‘ब्रेन रॉट’ को देसी भाषा में इस तरह से समझा जा सकता है। गांव में बड़े-बुजुर्ग ये लाइन तब कहते हैं जब हम कुछ बेतुका या बेमतलब का काम करते हैं। ‘ब्रेन रॉट’ इस साल 2024 का शब्द (Oxford Word of the Year 2024) बन चुका है। जमकर रील्स देखने वालों के कारण इस शब्द को लेकर चर्चा हो रही है। अगर आप भी खूब रील्स देखने वालों में शामिल हैं तो आपको ब्रेन रॉट शब्द को विस्तार से समझने की जरूरत है। इससे आप ये समझ सकते हैं कि रील देखके कहीं आपका भी दिमाग तो नहीं सड़ रहा है।

Oxford Word of the Year 2024: ‘ब्रेन रॉट’ है वर्ड ऑफ द ईयर

Brain Rot Word Of The Year 2024
Brain Rot Word Of The Year 2024
Brain Rot Word Of The Year Meaning: हर साल ऑक्सफॉर्ड वर्ड ऑफ द ईयर की घोषणा करता है। ये बात पूरे साल के ट्रेंड व अन्य बातों को ध्यान में रखकर तय की जाती है। जिस तरह से मौजूदा समय में रील या अन्य कंटेंट को देखना का ट्रेंड बढ़ा है, उसको देखते हुए ब्रेन रॉट शब्द को इस साल के लिए चुना गया है। इसी कारण ब्रेन रोट को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

ब्रेन रॉट शब्द ऑनलाइन कंटेंट को लेकर चिंता प्रकट करता है

सोशल मीडिया पर बेकार ऑनलाइन कंटेंट को अधिक देखने के असर को लेकर ब्रेन रोट शब्द चिंता प्रकट करता है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ऑनलाइन कंटेंट का उपयोग 2023 से 2024 के बीच करीब 230% तक बढ़ गया है।
ये पढ़िए- बॉलीवुड कपल फेल, राधिका और अनंत अंबानी की जोड़ी का जलवा, Most Stylish People 2024 की लिस्ट में हुए शामिल

हिंदी में समझिए ब्रेन रॉट का मतलब (Brain Rot Meaning In Hindi)

किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति का कथित रूप से बिगड़ने को ब्रेन रॉट कह सकते हैं। साल 1854 में हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में इस शब्द को लिखा था। ये उस समय की बात है जब इंटरनेट का अस्तित्व नहीं था। इनके हिसाब से, ब्रेन रॉट का मतलब है कि समाज में जटिल विचारों में गिरावट और बौद्धिक क्षमता का पतन होना।
Brain मतलब है दिमाग
Rot मतलब है सड़ना या सड़ांध

रील्स में या सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं आप?

Brain Rot Kya Hai
Brain Rot Kya Hai
आपका ब्रेन रॉट हो रहा है या नहीं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ये समझना होगा कि आप सोशल मीडिया पर किस तरह के कंटेंट को देख रहे हैं। अगर आप बिना मतलब का कंटेंट देखते हैं जिससे दिमाग को सोचने समझने की कोई शक्ति नहीं मिलती। या ऐसा कंटेंट देख रहे हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं है। और ऐसा तो नहीं कि आप पूरी तरह से सोशल मीडिया पर ही जीवन को आश्रित कर दिए हैं। अगर ऐसा भी है कि उठने के साथ और सोने तक आपको ऑनलाइन कंटेंट के बिना चैन नहीं मिलता। अगर ऐसा कुछ है तो समझिए आपका ब्रेन रॉट हो रहा है।

Hindi News / Lifestyle News / Reel देख-देख के दिमाग तो नहीं ‘सड़’ गया आपका, 2024 में इसको लेकर क्यों हो रही चर्चा, समझिए Brain Rot को

ट्रेंडिंग वीडियो