Bigg Boss 18 Winner करण वीर मेहरा का कूल डूड स्टाइल: हर किसी को बना देगा दीवाना
Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता ने अपने कूल डूड स्टाइल से सबका दिल जीत लिया है। उनका फैशन सेंस चाहे वो कैजुअल लुक हो या ट्रेंडी आउटफिट्स हमेशा सबकी नजरें खींचता है। अगर आप भी कूल डूड ड्रेस की तालाश में हैं तो करणवीर मेहरा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Bigg Boss 18 Winner: Bigg Boss 18 के विनर करण वीर मेहरा ने अपनी शानदार जीत के बाद अपने स्टाइल से सोशल मीडिया पर हलचल मजा दी है। उनका फैशन सेंस न सिर्फ कूल है, बल्कि बहुत ही ट्रेंडी और क्लासिक भी है। अगर आप भी अपने कॉलेज इवेंट या दोस्तों के साथ किसी पार्टी के लिए ड्रेस की तालाश में हैं, तो करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के ड्रेस से इंस्पायर्ड हो सकते हैं। आइए जानते हैं, उनके कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में जो आपके लुक में चार चांद लगा सकता हैं।
Bigg Boss 18 Winner: 1. लेदर जैकेट विद बूट्स (Leather Jacket With Boots)
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का लेदर जैकेट और बूट्स का कॉम्बिनेशन उनके कूल डूड स्टाइल को और भी दमदार बनाता है। उनका यह लुक हमेशा शानदार नजर आता है। लेदर जैकेट न केवल उन्हें एक रॉकस्टार जैसा फील देता है, बल्कि उनके सेल्फ कॉन्फिंडेंस को भी दिखाता है। उन्होंने इस ड्रेस के साथ बूट्स कैरी किया है। आप चाहे तो इस ड्रेस को किसी पार्टी या किसी कजुअल इवेंट में कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
2. प्रिंटेड शर्ट विद व्हाइट ट्राउजर (Printed Shirt with White Trouser)
अगर आप कुछ हल्का और फ्रेश लुक चाह रहे हैं, तो करण वीर मेहरा का प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट ट्राउजर का स्टाइल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह लुक खासकर गर्मियों में परफेक्ट होता है। प्रिंटेड शर्ट से उनकी फैशन सेंस की एक्सप्रेशन और व्हाइट ट्राउजर में कूल दिख रहे है।
करण वीर मेहरा कूल-डूड के साथ पारंपरिक लुक में भी काफी स्मार्ट दिखते हैं। उनका कुर्ता-पजामा लुक किसी खास इवेंट या परिवारिक मौके पर परफेक्ट है। सरलता और सादगी से भरा यह लुक उन्हें बेहद ग्रेसफुल बनाता है। अगर आप किसी शादी इवेंट में ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो करणवीर मेहरा के इस रेड प्रिंटेड कुर्ता को ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप कंफर्टेबल और सिंपल लुक चाहते हैं तो करण वीर मेहरा का कैजुअल ड्रेस स्टाइल परफेक्ट है। वह अक्सर कंफर्टेबल टी-शर्ट और जींस या फिर ढीले शर्ट में नजर आते हैं। जो बेहद स्टाइलिश और आरामदायक होते हैं। इस लुक को आप अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने, ऑफिस और कॉलेज इवेंट में पहन सकते हैं।