scriptसंभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में धौलपुर टीम का रहा दबदबा | karauli news | Patrika News
करौली

संभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में धौलपुर टीम का रहा दबदबा

करौली. जिले के सूरौठ कस्बे में स्पोट््र्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर समापन समारोह आयोजित हुआ।

करौलीNov 01, 2022 / 11:01 am

Dinesh sharma

संभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में धौलपुर टीम का रहा दबदबा

संभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में धौलपुर टीम का रहा दबदबा

करौली. जिले के सूरौठ कस्बे में स्पोट््र्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर समापन समारोह आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग के फाइनल में धौलपुर की टीम विजेता रही। समापन समारोह में विजेता टीम को अतिथियों ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष विश्राम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शूङ्क्षटग बॉल संघ के संरक्षक रामनिवास मीणा रहे, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक धर्मङ्क्षसह मीणा ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत डिप्टी कमांडेंट मुंशीलाल मीणा, समाजसेवी नारायणङ्क्षसह मीणा, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, चौबीसा ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता टीकाराम शर्मा, भरतपुर से अखिल भारतीय युवा जाट महासभा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र ङ्क्षसह उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में धौलपुर ने करौली को 40 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता। वहीं जूनियर वर्ग का फाइनल मैच खेलते हुए धौलपुर की टीम ने सूरौठ को 13 अंकों से हराकर जीत हासिल की। फाइनल मैच के रेफरी शारीरिक शिक्षक मदन मोहन नापित, गोङ्क्षवद मीणा, राजेश मीणा गजेंद्र मीना, स्कोरर विनीत मीना राजेंद्र मीणा रहे।

हार से ना हों हताश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामनिवास मीणा ने कहा कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वे बोले कि हारने वाली टीम के खिलाडिय़ों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अगली प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर जीत के लिए कोशिश करने का प्रयास करें। अध्यक्ष ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है । साथ ही खेलों से शरीर निरोगी रहता है। इससे पहले शूङ्क्षटग वॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, शारीरिक शिक्षक भूपालङ्क्षसह मीणा, शारीरिक शिक्षक गोङ्क्षवद मीणा, शशि कुमार, गब्बर ङ्क्षसह, प्रदीप कुमार जांगिड़ योगेंद्र ङ्क्षसह, विनीत मीना, हेमराज मीणा, विनोद, राजेंद्र मीना, राजेश मीना, गजेंद्र मीना आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

Hindi News / Karauli / संभाग स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में धौलपुर टीम का रहा दबदबा

ट्रेंडिंग वीडियो