इन डिवाइस पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
कंपनी हर साल ऐसे कदम उठती है जिससे कि, ऐप की सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी नई टेक्नॉलजीज के साथ सही तरीके से काम करती रहे। आपको बता दें कि, एंड्रॉयड KitKat साल 2013 में आया था, कुल मिलाकर बहुत पुराने स्मार्टफोन्स पर अब वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। हालांकि, अन्य डिवाइसेज पर पहले की तरह सुचारू रूप से काम करता रहेगा।कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी कहा कि, पुराने एंड्रॉयड वर्जन्स पर ऐप के नए अपडेट को सपोर्ट करने की कैपेसिटी नहीं होती है, जो सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा नहीं है। वॉट्सऐप के इस फैसले के बाद कई डिवाइसेज पर काम करना बंद हो जाएगा। इसमें खासतौर पर सैमसंग, एलजी, सोनी आदि ब्रांड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। हालांकि, एलजी अब स्मार्टफोन बिजनेस से कोशों दूर है।किन फोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप?
नीचे कुछ फोन्स की लिस्ट शेयर की जा रही है जिन पर अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा। सैमसंग – गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी एस3, गैलेक्सी एस4 मिनी, गैलेक्सी ऐस 3मोटोरोला – मोटो जी (पहली पीढ़ी), रेजर एचडी, मोटो ई 2014
एचटीसी – वन एक्स, वन एक्स+, डिजायर 500, डिजायर 601
एलजी – एलजी ऑप्टिमस जी, नेक्सस 4, जी2 मिनी, एल90
सोनी – एक्सपीरिया जेड, एक्सपीरिया एसपी, एक्सपीरिया टी, एक्सपीरिया वी