व्हॉट्सएप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी चैट के लीक होने से बचा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने व्हॉट्सएप के क्लाउड बैकअप को बंद कर दें। बता दें कि आपकी
दिनभर की चैट्स को व्हॉट्सएप रात में अपने क्लाउट स्टोरेज में सेव करता है। व्हॉट्सएप चैट को एन्क्रिप्टेड होती है, लेकिन क्लाउड पर सेव हुआ कंटेंट एन्क्रिप्टेड नहीं होता। ऐसे में अगर आपके व्हॉट्सएप का क्लाउड बैकअप किसी के हाथ लग जाए तो वह उन्हें आसानी से पढ़ सकता है। इसलिए तुरंत ऑटोमैटिक क्लाउड ऑप्शन को डिसेबल कर दें।
बता दें कि व्हॉट्सएप चैट एन्क्रिप्टेड होती है, लेकिन इसे आप मैनुअली भी चेक कर सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी चैट सिक्योर है या नहीं। इसे चेक करने के लिए आपको चैट ओपन कर नाम पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एन्क्रिप्शन ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें आपको क्यू आर कोड और 40 डिजिट दिखाई देंगी। यह सिक्योरिटी कोड होता है। आपको उस कोड को दूसरे यूजर के कोड से वेरिफाई कर सकते हैं।
बता दें कि व्हॉट्सएप में टू-स्टेप वैरिफिकेशन भी होता है, इससे अपने अकांउट को ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं। इस फीचर को आपको एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद जब भी आप किसी अन्य डिवाइस पर अपना अकाउंट ओपन करेंगे तो ये 6-डिजिट कोड मागेंगा, जो सिर्फ आपको पता होगा। इससे अगर कोई अन्य व्यक्ति आपका अकाउंट दूसरे डिवाइस पर खोलना चाहेगा तो उसे वह कोड नहीं मिल पाएगा और वह आपकी चैट नहीं पढ़ पाएगा।
व्हॉट्सएप में फिंगरप्रिंट और फेस आईडी जैसी बायोमैट्रिक सिक्योरिटी भी होती है। फिंगरप्रिंट या फेस-आईडी से आप अपने व्हॉट्सएप अकाउंट को और अधिक सुरक्षित कर सकते हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर अकाउंट्स को ओपन करना होगा। इसके बाद प्राइवेसी में जाकर Fingerprint Unlock को सिलेक्ट करें। इसी तरह एप्पल यूजर फेस आईडी एक्टिवेट कर सकते हैं।
बता दें कि व्हॉट्सएप पर कई तरह के मैसेज आते हैं। इनमें कुछ लिंक भी शेयर किए जाते हैं। आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। वह लिंक स्पाईवेयर हो सकता है, जो आपके फोन से निजी जानकारियां चुरा सकता है। कोई भी अनजान व्यक्ति आपको ग्रुप में एड न कर सके, इसके लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर अकाउंट ओपन करें। इसके बाद प्राइवेसी में जाएं। वहां आपको Groups का ऑप्शन मिलेगा। इसे ओपन कर आप My Contacts को सलेक्ट करें। इससे आपके फोन में सेव कॉन्टैक्ट्स के अलावा अन्य कोई आपको किसी ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा।