बीएसएनएल ने 797 रुपये का एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 10 महीने की वैलिडिटी मिल रही है। चलिए इस प्लान के बारे में जानते हैं।
बीएसएनएल का 797 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान्स के बोझ से थक चुके हैं, तो BSNL का यह नया प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। बीएसएनएल के पास पहले से ही कई किफायती प्लान्स हैं, जो यूजर्स को बिना ज्यादा खर्च किए लंबी वैलिडिटी देते हैं। लेकिन यह 797 रुपये का प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो दो नंबर रखते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 797 रुपये में 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के जरिए आप पूरे 10 महीने तक बिना किसी रुकावट के सेवा का लाभ उठा सकते हैं, और आपका बीएसएनएल नंबर एक्टिव रहेगा। यह भी पढ़ें –
Jio का रिपब्लिक डे ऑफर; 365 दिन वाले प्लान पर मिलेगा 3650 रुपये तक का फायदा, जानें कैसे? बीएसएनएल के 797 रुपये वाले प्लान की डिटेल
यह समझना जरूरी है कि इस प्लान में 300 दिनों तक कॉलिंग की वैलिडिटी नहीं मिलती। 797 रुपये में आपको 300 दिनों की वैलिडिटी कुछ शर्तों के साथ मिलती है। पहले 60 दिनों के दौरान, आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 120GB) और हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे। लेकिन 60 दिनों के बाद, आपका सिम एक्टिव रहेगा, लेकिन आउटगोइंग कॉल, डेटा और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। इसका मतलब है कि 60 दिनों के बाद, आप केवल इनकमिंग कॉल्स प्राप्त कर पाएंगे, लेकिन कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का उपयोग नहीं कर सकेंगे।