READ MORE:-
रिलायंस जियो के सभी प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट जान लीजिए 6 रुपए में पूरा 1.5 GB डेटा और कॉल फ्री इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको 2121 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिसकी वैधता 1 साल यानी पूरे 365 दिन तक की होगी। इसके आपको रोज 1.50 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस मिलेगे। अगर इनका दिन का खर्चा देखा जाए तो एक दिन का लगभग 6.3 रुपये खर्च है। लेकिन यही अगर आप एक महीने या दो महीने का करवाते हो तो काफी महंगा हो जाता है। 1 GB एक्स्ट्रा डेटा के लिए जियो 11 रुपए लेता है लेकिन इस प्लान से आप 6 रुपए में 1.50 GB प्राप्त कर सकते हैं।
1.50 GB के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ओर इंटरनेट फ्री। यानी इस प्लान से आप आधे पैसे बचा सकते हैं। जियो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद अनलिमिटेड 2G डेटा भी यह उपलब्ध करवाता है जो काफी सही बात है और इमरजेंसी में काम आ सकता है।
READ MORE:-
फ्लिपकार्ट पर कई बढ़िया स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट 2GB डेटा और डिज़्नी हॉट स्टार अगर ज्यादा डेटा के साथ डिज़्नी देखना चाहते हो तो जियो किफायती दामों में ये भी उपलब्ध करवाता है। इसके लिए 2599 रुपए का एक रिचार्ज करना होगा जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आएगा। इसमें एक दिन का 2 GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 10 GB एक्स्ट्रा डेटा की भी सुविधा है और डिज़्नी हॉट स्टार एक दम फ्री। डिज़्नी के दीवानों के लिए यह प्लान काफी काम का साबित हो सकता है।
लेकिन ही सकता है कुछ लोगों को केवल डेटा ही चाहिए वो हॉट स्टार नहीं देखते हो, तो जियो ने इसके लिए भी बढ़िया प्लान निकाला है। इसमें आपको 2399 का रिचार्ज कराना होगा और दिन का 2Gb डेटा मिलेगा। इस लिहाज से यह प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।