iPhone 17 Slim दुनिया का सबसे स्लिम फोन हो सकता है। मार्केट एनालिस्ट जेफ पू के मुताबिक, इस स्लिम फोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी, iPhone 17 सीरीज के एक निचले वेरिएंट को बंद कर सकती है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की मोटाई महज 6mm होगी।
यह भी पढ़ें–
Jio Recharge: करोड़ो यूजर्स को Jio का तोहफा, 601 रुपये के रिचार्ज में पूरे साल मिलेगा 5G इंटरनेट कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी जानकारी निकलकर आ रही है कि इस फोन को iPhone 17 Air के नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है, यह सीरीज में Plus मॉडल को रिप्लेस कर सकता है। कंपनी iPhone 17 सीरीज के सबसे स्लिम स्मार्टफोन को बनाने के लिए एल्युमीनियम का प्रयोग कर सकती है। प्रो मॉडल्स के लिए टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाएग।
iPhone 17 Slim Features: कैसे होंगे फीचर्स?
इसके फीचर्स का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही होगा, लेकिन उम्मीद है कि iPhone 17 Slim में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावां, 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड A19 बायोनिक चिपसेट देखने को मिलेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिहाज से इस सीरीज में 8GB रैम देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें–
Smartphones Price Hike: नए साल से स्मार्टफोन खरीदना होगा महंगा, ये है बड़ी वजह iPhone 17 Slim Camera: कैमरा और डिजाइन?
Apple, iphone की अपकमिंग सीरीज में सेल्फी कैमरा में बदलाव कर सकती है, मौजूदा समय में 12MP का लेंस का इस्तेमाल करती है, लेकिन iPhone 17 सीरीज में 24MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ ही इस बात की भी प्रबल संभावना है कि फोन के रियर में सिंगल कैमरा ही देखने को मिल सकता है, जो 48MP का पॉवरफुल कैमरा होगा। इसके अलावां डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फेस आईडी सपोर्ट और एडवांस्ड AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इन सब खूबियों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि कीमत भी थोड़ी ज्यादा ही होगी।