scriptAirtel के बाद Jio ने भी लॉन्च किए वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स, देखें कीमत और बेनिफिट्स | Reliance Jio Launches Voice and SMS Only Plans After TRAI New Guidelines | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Airtel के बाद Jio ने भी लॉन्च किए वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स, देखें कीमत और बेनिफिट्स

Jio के यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो इंटरनेट डाटा की बजाय केवल कॉलिंग व एसएमएस सेवाओं का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 11:20 am

Rahul Yadav

Reliance Jio Voice and SMS Only Plans
Reliance Jio Voice and SMS Only Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Airtel के बाद अपने वॉयस और एसएमएस-ओनली प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ महीने पहले TRAI ने निर्देश दिया था कि, टेलीकॉम कंपनियां वॉयस और एसएमएस के लिए अलग-अलग स्पेशल टैरिफ वाउचर्स की पेशकश करें। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से जो रिचार्ज प्लान पेश किए जा रहे थे, उनमें कुछ डेटा भी ऐड होता था। जिसके लिए यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना पड़ता था।
वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान्स के आने के बाद उन लोगों के लिए बेहतर रहेगा जो डेटा नहीं चाहते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए ये प्लान्स ज्यादा मददगार साबित होंगे।
यह भी पढ़ेंSamsung Galaxy S25 Edge होगा का सबसे पतला फोन; कंपनी ने टीजर जारी कर किया कंफर्म, जानें कब होगा लॉन्च?

क्या है Jio का सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला प्लान?

जियो के यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो इंटरनेट डाटा की बजाय केवल कॉलिंग व एसएमएस सेवाओं का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। Jio ने इनकी कीमत 458 रुपये और 1,958 रुपये रखी है।

Jio का 458 रुपये वाला प्लान?

रिलायंस जियो ने 458 रुपये में वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जिन्हें केवल वॉयस कॉलिंग की जरूरत है। इस प्लान वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है, ताकि आप किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी रुकावट के बात कर सकें। इसके अलावा, आपको 1,200 SMS भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें– Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ डिटेल में

Jio का 1,958 रुपये वाला प्लान?

रिलायंस जियो का 1,958 रुपये वाला वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें केवल वॉयस कॉलिंग की जरूरत है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों तक की है यानि पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते हैं। साथ ही 3,600 SMS भी मिलते हैं।
इसके अलावा, इसमें Jio ऐप्स, जैसे कि JioTV, JioCinema (गैर-प्रीमियम) और JioCloud का बेनिफिट भी लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें– महंगे रिचार्ज से छुट्टी! Airtel ने पेश किए सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट

Hindi News / Technology / Airtel के बाद Jio ने भी लॉन्च किए वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स, देखें कीमत और बेनिफिट्स

ट्रेंडिंग वीडियो